
खेलो इंडिया गेम्स के लिए कोई हिस्सेदारी फीस नहीं : हरियाणा मंत्री
चंडीगढ़, 6 नवंबर (बीएनटी न्यूज़)| हरियाणा के खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह ने गुरुवार को कहा कि 2021 में पंचकूला में होने वाले खेलो इंडिया के लिए सरकार की ओर से किसी भी खिलाड़ी से हिस्सेदारी फीस नहीं ली जाएगी। संदीप के मुताबिक इन खेलों में खिलाड़ी अपनी योग्यता के अनुसार खेल सकते हैं।
संदीप ने यह भी कहा कि अगर कोई कम्पनी या इंसान खेलो इंडिया 2021 में हिस्सेदारी के नाम पर खिलाड़ियों से फीस की मांग करता है तो इस सम्बंध में खेल विभाग में शिकायत की जा सकती है।
खेल मंत्री ने कहा कि खिलाड़ियों और विभाग के बीच सही सामंजस्य के लिए एक खेलो इंडिया मोबाइल ऐप शुरू किया जाएगा।