
ओलंपिक : नागल पर होगा टेनिस पुरुष एकल का दारोमदार
टोक्यो, 21 जुलाई (बीएनटी न्यूज़)| भारत के सुमित नागल पर टोक्यो ओलंपिक में टेनिस पुरुष एकल वर्ग का दारोमदार होगा। नागल विश्व रैंकिंग में 144वें स्थान पर थे लेकिन कई खिलाड़ियों के टोक्यो ओलंपिक से हटने के कारण उन्हें ओलंपिक में क्वालीफाई करने का अवसर मिला।
2016 रियो ओलंपिक में भारत का कोई खिलाड़ी एकल वर्ग में प्रवेश नहीं कर सका था। 2012 लंदन ओलंपिक में सोमदेव देववर्मन और विष्णु वर्धन ने भाग लिया था।
नोवाक जोकोविच, स्टेफानोस सितसिपास, एलेजांद्रे ज्वेरेव और डेनिल मेदवेदेव के होते हुए नागल पर भारत के लिए पदक लाने की जिम्मेदारी होगी।
नागल ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने के बाद ट्विटर पर अपनी खुशी जाहिर की थी।
नागल उस वक्त चर्चा में आए थे जब उन्होंने 2019 यूएस ओपन के पहले राउंड में रोजर फेडरर का सामना किया था। यह उनका पहला ग्रैंड स्लैम था।