
प्रीमियर लीग : एस्टन विल्ला ने वेस्ट ब्रोम को दी शिकस्त
लंदन, 22 दिसंबर (बीएनटी न्यूज़)| अनवर अल गाजी के दो गोलों के सहारे एस्टन विल्ला ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में खेले गए मुकाबले में वेस्ट ब्रोम को 3-0 से हराकर शानदार जीत दर्ज की। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार रात हुए मुकाबले में गाजी ने विल्ला के लिए पांचवें मिनट में अपना पहला और 88वें मिनट में पेनाल्टी पर दूसरा गोल किया। उनके अलावा ट्राओरे ने 84वें मिनट में एक गोल किया।
वेस्ट ब्रोम के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके खिलाड़ी लिवरमोर को 37वें मिनट में ही रेड कार्ड का सामना करना पड़ा। लिवरमोर के बाहर जाने के बाद वेस्ट ब्रोम को अपने 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेलना पड़ा।
एक अन्य मैच में ब्राइटन और शेफील्ड युनाइटेड के बीच खेला गया मुकाबला 1-1 से ड्रॉ पर छूटा।