
विंबलडन : सबालेंका और कैरोलिना सेमीफाइनल में पहुंचीं
लंदन, 7 जुलाई (बीएनटी न्यूज़)| दूसरी सीड अरिना सबालेंका और आठवीं सीड कैरोलिना प्लिसकोवा अपने-अपने मुकाबले जीतकर विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। सबालेंका ने ट्यूनिशिया की ओनस जाबेउर को 6-4 6-3 से हराया, जबकि कैरोलिना ने स्विटजरलैंड की विक्टोरिजा गोलुबिक को 6-2, 6-2 से हराया।
महिलाओं के अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 25वीं सीड जर्मनी की एंग्लेक्वे केरबेर ने 19वीं सीड चेक गणराज्य की कैरोलिना मुचोवा को 6-2, 6-3 से हराया।
कैरोलिना जीत के साथ ही चार ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंची थी। वह 2016 के यूएस ओपन, 2017 फ्रेंच ओपन और 2019 ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची थीं।