
बुडापेस्ट, (आईएएनएस)| गुणनसेकरन साथियान और अचंता शरथ कमल की जोड़ी को अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) वल्र्ड टूर हंगरी ओपन के पुरुष युगल में रजत पदक से संतोष करना पड़ा। शरथ और साथियान की जोड़ी को पुरुष युगल वर्ग के फाइनल मुकाबले में 16वीं सीड जर्मनी की बेनेडिक्ट डूडा और पैट्रिक फ्रंजिस्का की जोड़ी के हाथों 30 मिनट तक चले मुकाबले में 5-11, 9-11, 11-8, 9-11 से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
सरथ और साथियान की जोड़ी ने इससे पहले सेमीफाइनल में टॉप सीड हांगकांग के हो कुवान कित और वोंग चुन तिंग की जोड़ी को 3-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।
सरथ का इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में यह दूसरा पदक है। उन्होंने इससे पहले राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता भारत की महिला खिलाड़ी मनिका बत्रा के साथ मिलकर भी मिश्रित युगल में कांस्य पदक जीता था।