
मेरठ, 25 मार्च (बीएनटी न्यूज़)| उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले की दौराला तहसील के इकलौता गांव निवासी अंतर्राष्ट्रीय धाविका पारुल चौधरी ने केरल के त्रिवेंद्रम में एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित इंडियन ग्रैंड प्रिक्स में स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही एशियन गेम्स के लिए क्वालीफाई भी कर लिया है। बुधवार को हुई इस प्रतियोगिता में रात तक हुए इवेंट्स में 3,000 मीटर स्टेपल चेज में पारुल ने स्वर्ण पदक जीता। पारुल ने स्वर्ण पदक के साथ यह दौड़ 9:38:29 मिनट में पूरी की। एशियन गेम्स के लिए क्वालीफाई करने का समय 9.50 मिनट निर्धारित हैं।
पारुल चौधरी इससे पहले बर्ष 2021 टोक्यो ओलंपिक गेम्स में 5,000 मीटर दौड़ के लिए क्वालीफाई करने से थोड़ा सा पीछे रह गई थीं।
पारुल चौधरी ने वर्ष 2018 के एशियन गेम्स में रजत पदक जीता था।
चौधरी का कहना है कि उनका पूरा फोकस 10 सितंबर से चीन मे शुरू हो रहे एशियन गेम्स मे स्वर्ण पदक जीतने का लक्ष्य है।
कोच गौरव त्यागी ने कहा, “उन्होंने जिस समय के साथ स्वर्ण पदक जीता है, उससे साफ है कि इस बार एशियन गेम्स में पदक पक्का है।”