
बार्सिलोना, (आईएएनएस)| भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल, समीर वर्मा और अजय जयराम ने यहां जारी बार्सिलोना स्पेन मास्टर्स टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। पांचवीं सीड सायना ने गुरुवार को महिला एकल के प्री-क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की मारिया उलितिना को 21-10, 21-19 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। क्वार्टर फाइनल में अब सायना का सामना तीसरी सीड थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान से होगा।
पुरुष एकल में समीर ने अंतिम-16 में जर्मनी के काई शेफर को 21-14, 16-21, 21-15 से मात देकर अंतिम-8 में अपनी जगह पक्की की।
वहीं, जयराम ने प्री-क्वार्टर फाइनल में हमवतन और तीसरी सीड किदांबी श्रीकांत को 21-6, 21-17 से हराकर अंतिम-8 में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल में जयराम का सामना फ्रांस के थॉमस रॉक्सेल से होगा।