BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   गुरुवार, 01 मई 2025 02:43 PM
  • 36.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. भारत ने पाकिस्तानी उड़ानों के लिए बंद किया हवाई मार्ग, 23 मई तक लागू रहेगा प्रतिबंध
  2. जातिगत जनगणना के फैसले पर तेजस्वी यादव बोले, ‘हमारे पुरखों, लालू यादव और समाजवाद की हुई जीत ‘
  3. जातिगत जनगणना पर केंद्रीय कैबिनेट के फैसले पर विपक्ष ने जताई खुशी, बताया एकता की जीत
  4. जात‍िगत जनगणना का दबाव सफल, अब आरक्षण की सीमा बढ़ाने के ल‍िए सरकार पर बनाएंगे दबाव : राहुल गांधी
  5. केंद्र सरकार ने जनगणना के साथ जातिगत जनगणना कराने की घोषणा की, यह सही कदम: मल्लिकार्जुन खड़गे
  6. कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने दशकों तक सत्ता में रहते हुए जातिगत जनगणना का विरोध किया: अमित शाह
  7. कांग्रेस ने वो भूल की है जिसकी माफी नहीं : शाहनवाज हुसैन
  8. जाति जनगणना : जिसको पिछली सरकारें टालती रहीं, उसको मोदी सरकार ने मूल जनगणना में ही सम्मिलित करने का किया फैसला
  9. केंद्रीय कैबिनेट की बैठक : जाति जनगणना को मंजूरी, गन्ना किसानों को राहत
  10. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड का पुनर्गठन, पूर्व रॉ चीफ आलोक जोशी बनाए गए अध्यक्ष
  11. अखिलेश यादव ने बाबा साहेब अंबेडकर का किया अपमान : अर्जुन राम मेघवाल
  12. पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार का दावा, कहा- ‘भारत अगले 24 घंटों में कर सकता है अटैक’
  13. पाकिस्तान दुश्मनी चाहता है तो हम तैयार हैं : फारूक अब्दुल्ला
  14. कांग्रेस ने पहलगाम आतंकी हमले पर दिखाई एकजुटता, नेताओं को संयमित बयान देने का निर्देश
  15. संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने विदेश मंत्री से की बात, पहलगाम आतंकी घटना की निंदा

भारत की नजरें बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शानदार शुरुआत करने पर (पूर्वावलोकन)

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 19 फ़रवरी 2025, 10:43 PM IST
भारत की नजरें बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शानदार शुरुआत करने पर (पूर्वावलोकन)
Read Time:4 Minute, 12 Second

बीएनटी न्यूज़

दुबई। 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी शुरू हो चुकी है, टूर्नामेंट की पसंदीदा टीम भारत गुरुवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में बादलों से घिरे आसमान में बांग्लादेश के खिलाफ अपने ग्रुप ए अभियान की शानदार शुरुआत करना चाहेगी।

दोनों समूहों से केवल दो-दो टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली हैं, इसलिए रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के लिए ग्रुप चरण का प्रत्येक मैच जीतना और 2013 के बाद खिताब जीतने की अपनी संभावनाओं को मजबूत करना महत्वपूर्ण है।

भारत ने खेल के सभी पहलुओं में अच्छी लय हासिल की है और घरेलू मैदान पर इंग्लैंड पर 3-0 की एकदिवसीय श्रृंखला जीत दर्ज की है। दूसरी ओर, बांग्लादेश एक अप्रत्याशित टीम है, लेकिन उसके पास भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए तेज गेंदबाज नाहिद राणा और तस्कीन अहमद जैसे हथियार हैं।

दोनों टीमों से अधिक, दुबई की पिच दुनिया भर के प्रशंसकों के लिए बड़ी दिलचस्पी की होगी। इस स्टेडियम में पिछले साल के महिला टी20 विश्व कप से लेकर पुरुष अंडर-19 एशिया कप और आईएलटी20 तक कई क्रिकेट मैच आयोजित किए गए हैं, जिसका मतलब है कि पिचें धीमी हो सकती हैं।

लेकिन अगर यूएई से मिली ग्राउंड रिपोर्ट पर विश्वास किया जाए, तो दुबई में दो नई पिचें हैं, जिनका इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसका मतलब है कि यह शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद दे सकती हैं, और फिर बीच के ओवरों में स्पिनरों को मदद कर सकती हैं। अगर ऐसा होता है, तो भारत के संयोजन को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा, खासकर तब जब उन्होंने पांच स्पिनर और चार तेज गेंदबाजों को चुना है, जिसमें हार्दिक पांड्या भी शामिल हैं।

फिर भी, अगर भारत बांग्लादेश के खिलाफ जीत की राह पर आगे बढ़ता है, तो यह पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ उसके आगामी मुकाबलों के लिए बहुत अच्छा संकेत है। दुबई ने भारत को आईसीसी इवेंट्स में बेहतरीन यादें नहीं दी हैं, लेकिन गुरुवार से रोहित एंड कंपनी के लिए सब कुछ बेहतर हो सकता है।

दस्ते:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा और वरुण चक्रवर्ती।

बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), सौम्य सरकार, तन्जीद हसन, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, एमडी महमूद उल्लाह, जेकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन इमोन, नसुम अहमद, तन्जीम हसन साकिब, नाहिद राणा।

ऑन-फील्ड अंपायर: एड्रियन होल्डस्टॉक और पॉल रीफ़ेल

टीवी अंपायर: रिचर्ड इलिंगवर्थ

चौथा अंपायर: माइकल गाफ़

मैच रेफरी: डेविड बून

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *