भारतीय महिला हॉकी टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दूसरा मैच गंवाया है। 4 मुकाबलों की सीरीज के तीसरे मैच में टीम इंडिया को 0-1 से हार मिली। मैच का एकमात्र गोल होप राल्फ ने 37वें मिनट में किया। टीम इंडिया को इस दौरे पर न्यूजीलैंड के खिलाफ चार और ब्रिटेन के खिलाफ एक मैच खेलना है। 4 मैच की सीरीज में भारत 1-2 से पीछे है।
सीरीज के पहले मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 4-0 से हराया था। जबकि दूसरे मैच में उसे 1-2 से हार मिली थी। भारतीय टीम ब्रिटेन से एकमात्र मुकाबला 4 फरवरी को खेलेगी।
इस समय नतीजों से ज्यादा जरूरी प्रयोग महत्वपूर्ण
भारतीय कोच शोर्ड मारिन ने कहा, ‘‘हमने डिफेंस में कुछ प्रयोग किए, जिसके कारण न्यूजीलैंड को सर्कल में घुसने के मौके मिले। ओलिंपिक की तैयारियों को देखते हुए यह प्रयोग करने का यह सही समय है। हमारे खेल में सुधार आ रहा है। हम हर एक मैच में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। आज हमने पिछले मैच के मुकाबले ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन इस समय हमारे लिए नतीजों से ज्यादा प्रयोग महत्वपूर्ण है।’’