महिला वर्ग में डिफेंडिंग चैम्पियन चीन की टैन जोंगयी ने खिताब जीता भारतीय ग्रैंड मास्टर आर्यन चोपड़ा 11वें और कार्तिकेयन मुरली 13वें नंबर पर रहे
रूस के डेविड परवयन (21) ने गुरुवार को 18वां जिब्राल्टर चेस मास्टर्स खिताब जीत लिया। उन्होंने टाई-ब्रैक में हमवतन एंड्री इसिपेनको और चीन के वांगो हऊ को हराया। इनके अलावा 7 खिलाड़ियों ने फाइनल राउंड में ड्रॉ खेला, जिसमें आर प्रागनानांधा (14) समेत 4 भारतीय भी शामिल रहे। डेविड को 28 लाख रुपए बतौर ईनाम राशि मिली।
महिला वर्ग में डिफेंडिंग चैम्पियन चीन की टैन जोंगयी ने अपना खिताब बरकरार रखा है। उन्हें बतौर ईनाम राशि 19 लाख रुपए मिले।
शशिकिरण 18वें और प्रागनानांधा 20वें स्थान पर
भारतीय ग्रैंड मास्टर आर्यन चोपड़ा 11वें और कार्तिकेयन मुरली 13वें नंबर
पर रहे। जबकि अनुभवी के. शशिकिरण 18वें और प्रागनानांधा 20वें स्थान पर
रहे। बी. अधिबन, प्रागनानांधा, कार्तिकेयन मुरली पिछले साल रनरअप रहे थे।