BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   सोमवार, 24 मार्च 2025 08:06 PM
  • 31.53°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. बालासाहेब ठाकरे आज जीवित होते, तो शिवसैनिकों को सम्मानित करते: मनीषा कायंदे
  2. सपा सांसद के राणा सांगा पर विवादित बयान से जोधपुर में विरोध प्रदर्शन, मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष ने केंद्र से की कार्रवाई की मांग
  3. दिल्ली में बजट सत्र की शुरुआत : खीर की मिठास और वादों पर विवाद
  4. डीके शिवकुमार के ‘संविधान’ वाले बयान पर भड़की भाजपा, कहा- यह गांधी परिवार का बयान
  5. कुणाल कामरा के दफ्तर में तोड़फोड़ : शिवसेना के 11 कार्यकर्ता गिरफ्तार
  6. मुंबई: संजय राउत ने कहा- महाराष्ट्र में गुंडाराज चल रहा, कुणाल कामरा का ऑफिस और स्टूडियो तोड़ दिया, भरपाई कौन करेगा?
  7. महाराष्ट्र में हो रही गुंडागर्दी शिंदे और देवेंद्र के बीच छिड़ी जंग का नतीजा : प्रमोद तिवारी
  8. नागपुर हिंसा के मुख्य आरोपी फहीम खान के अवैध निर्माण पर कार्रवाई, बुलडोजर से तोड़ा जा रहा घर
  9. संसद में आज: लोकसभा में वित्त विधेयक 2025 पारित करने के लिए करेंगी पेश
  10. आईपीएल 2025 : रचिन रवींद्र ने छक्का जड़ सीएसके को मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिलाई चार विकेट से जीत
  11. इफ्तार पार्टी में पहुंचे मुस्लिमों ने कहा, ‘बिहार का मुसलमान नीतीश कुमार के साथ’
  12. मुस्लिम संगठनों के इफ्तार पार्टी के बह‍िष्‍कार पर संजय झा ने कहा, ‘नीतीश कुमार ने मुस्लिम समुदाय के लिए बहुत किया’
  13. अस्वस्थ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों में बिहार असुरक्षित : पवन खेड़ा
  14. गेस्ट टीचर्स के मुद्दे पर डीयू के शिक्षकों ने लिखा यूजीसी चेयरमैन को पत्र
  15. मनोहर लाल खट्टर ने बिजली क्षेत्र को मजबूत करने के लिए ओडिशा को केंद्र के सहयोग का दिया आश्वासन

पंजाबः कांग्रेस ने राज्यपाल के अभिभाषण का किया बहिष्कार, नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 22 मार्च 2025, 12:02 AM IST
पंजाबः कांग्रेस ने राज्यपाल के अभिभाषण का किया बहिष्कार, नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
Read Time:3 Minute, 19 Second

बीएनटी न्यूज़

चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने शुक्रवार को राज्यपाल के अभिभाषण का बहिष्कार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने “जय जवान और जय किसान” के मुद्दे पर यह कदम उठाया है।

प्रताप बाजवा ने एक कर्नल और उसके बेटे की पुलिस द्वारा कथित रूप से पिटाई के मामले पर सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा, “इस मामले में मुख्यमंत्री भगवंत मान की ओर से अब तक कोई बयान नहीं आया है। दोषियों को केवल निलंबित किया गया है, लेकिन किसी का नाम तक सामने नहीं आया है। हमारी मांग है कि इस पूरे मामले की जांच किसी सिटिंग या रिटायर्ड जज से कराई जाए और मुख्यमंत्री को इसके लिए आदेश देना चाहिए।”

किसानों के मुद्दे पर बोलते हुए बाजवा ने कहा कि सरकार पहले किसानों को बातचीत के लिए बुलाती है और फिर उन्हें हिरासत में ले लेती है। उन्होंने कहा, “पंजाब की परंपरा कभी भी किसी को घर बुलाकर हिरासत में लेने की नहीं रही है। लेकिन मौजूदा सरकार ऐसा कर रही है, जिससे किसानों में भारी नाराजगी है।”

प्रताप बाजवा ने लुधियाना उपचुनाव को लेकर भी सरकार की मंशा पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि “इस पूरे घटनाक्रम के पीछे अरविंद केजरीवाल की रणनीति है। वह राज्यसभा जाने की योजना बना रहे हैं, इसलिए चुनाव जीतने के लिए सरकार विरोधियों को दबाने का काम कर रही है।”

बाजवा ने आम आदमी पार्टी सरकार पर 1100 रुपये की गारंटी पूरी न करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “चुनाव से पहले महिलाओं को हर महीने 1100 रुपये देने का वादा किया गया था, लेकिन सरकार के पास इसके लिए बजट ही नहीं है।”

प्रताप बाजवा ने साफ कहा कि सरकार की नीतियां पंजाब के जवानों और किसानों के हितों के खिलाफ हैं। इन्हीं कारणों से कांग्रेस ने राज्यपाल अभिभाषण का बहिष्कार किया। उन्होंने सरकार से इन सभी मुद्दों पर स्पष्टीकरण देने और कार्रवाई करने की मांग की।

बता दें कि पंजाब में धरना दे रहे किसानों पर कार्रवाई की गई, जिसके बाद मान सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है। सरकार पर किसानों के खिलाफ काम करने के आरोप लगे हैं। हालांकि, सरकार का कहना है कि किसानों ने सड़क जाम कर रखा था, जिस वजह से उद्योग और व्यापार को नुकसान पहुंच रहा था।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *