
बीएनटी न्यूज़
पटना। बिहार विधानसभा में सोमवार को वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया गया। राज्य के वित्त मंत्री ने बजट को राज्य के विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया, तो वहीं बजट के विरोध में राजद विधायक मुकेश रौशन ने विधानसभा में विरोध प्रदर्शन किया।
मुकेश रौशन विधानसभा में झुनझुना और लॉलीपाप लेकर पहुंचे और कहा कि बिहार सरकार ने राज्य के लोगों को “झुनझुना” थमा दिया है और “लॉलीपाप” पकड़ा दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि महिलाओं के लिए बजट में कोई ठोस प्रावधान नहीं किए गए हैं, और यह बजट केवल कागजों तक ही सीमित है। बजट राज्य की जनता, खासकर महिलाओं के लिए मायने नहीं रखता है। सरकार ने जो वादे किए थे, वे पूरे नहीं हो पाए।
उन्होंने आगे कहा कि बिहार की महिलाओं के लिए इस बजट में कोई ठोस उपाय नहीं किए गए। न तो उनके खातों में 2500 रुपये जमा किए गए, न ही रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई कमी की गई, न ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की गई और न ही वृद्धावस्था पेंशन राशि में वृद्धि की गई। सरकार ने महिलाओं के कल्याण के लिए जो वादे किए थे, उन्हें पूरा नहीं किया। वास्तविकता में बजट में बिहार की जनता की समस्याओं का कोई समाधान नहीं किया गया है।
वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बजट 2025-26 पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस बजट में किसानों, उद्यमियों, युवाओं एवं महिलाओं सहित समाज के हर वर्ग के लोगों का ख्याल रखा गया है। इस साल बिहार का बजट 3 लाख 17 हजार करोड़ रुपये का है। बिहार की विकास दर 14.5 प्रतिशत रही है। हमें पूर्ण विश्वास है कि राज्य सरकार अपने राजकोषीय संसाधनों के समुचित प्रबंधन से बिहार के आर्थिक विकास को गति देगी। सड़कों का चौड़ीकरण कर आवागमन की सुविधा को बेहतर किया जाएगा। युवाओं को रोजगार देने के हमारे प्रयास जारी रहेंगे।