BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   मंगलवार, 24 दिसंबर 2024 07:41 PM
  • 15.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. पीएम मोदी ने कैथोलिक बिशप्स के क्रिसमस समारोह में पहली बार लिया हिस्सा, शेयर की तस्वीरें
  2. महाकुंभ में सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं, इंटेलिजेंस बढाएं, माफिया के गुर्गों पर भी कार्रवाई करें तेज : मुख्यमंत्री योगी
  3. देशवासियों के लिए आवाज उठाने पर राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर : कांग्रेस
  4. जम्मू-कश्मीर : आरक्षण नीति के खिलाफ सांसद आगा रूहुल्लाह व व‍िधायक वहीद पारा ने सीएम आवास के समक्ष किया प्रदर्शन
  5. भारत और पाकिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबला 23 फरवरी को यूएई में
  6. किसी का बीएसएफ, तो किसी का सीआईएसएफ में सि‍लेक्शन, नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वालों ने पीएम मोदी का किया शुक्रिया
  7. दिल्ली : ‘महिला सम्मान योजना’, ‘संजीवनी योजना’ के लिए पंजीकरण शुरू
  8. बिहार : ‘प्रगति यात्रा’ के पहले दिन सीएम नीतीश ने कई योजनाओं का किया शिलान्यास और उद्घाटन
  9. पीएम मोदी ने 71,000 युवाओं को बांटा नियुक्ति पत्र, बोले- ‘भारत का युवा, नए आत्मविश्वास से भरा हुआ’
  10. हम विकसित भारत के निर्माण में युवा साथियों की भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध : मोदी
  11. कांग्रेस 23 दिसंबर को गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ निकालेगी ‘आंबेडकर सम्मान यात्रा’
  12. भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को हराकर जीता पहला महिला अंडर-19 एशिया कप
  13. अभिजीत भट्टाचार्य ने महात्मा गांधी से की संगीतकार आरडी बर्मन की तुलना
  14. कुवैत ने प्रधानमंत्री मोदी को दिया अपना सर्वोच्च सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’
  15. रोहित, राहुल और आकाश को अभ्यास सत्र में लगी चोट, ख़तरे की बात नहीं

मुंबई नाव हादसा : आधे घंटे में 25-30 लोगों को बचाया, जान बचाने वाले आरिफ बामने ने बताया अपना अनुभव

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 23 दिसंबर 2024, 4:36 PM IST
मुंबई नाव हादसा : आधे घंटे में 25-30 लोगों को बचाया, जान बचाने वाले आरिफ बामने ने बताया अपना अनुभव
Read Time:4 Minute, 28 Second

बीएनटी न्यूज़

मुंबई। हाल ही में मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया के तट पर एक दर्दनाक नाव दुर्घटना में 15 लोगों की जान चली गई, जबकि करीब 100 लोगों को समय रहते बचा लिया गया। यह हादसा और भी बड़ा रूप ले सकता था अगर मुंबई पोर्ट ट्रस्ट (एमपीटी) के ड्राइवर आरिफ बामने और उनकी टीम समय पर मदद के लिए नहीं पहुंची होती। आरिफ और उनकी टीम ने अपनी जान की परवाह किए बिना डूबते हुए 25-30 लोगों की जान बचाई।

आरिफ बामने मुंबई पोर्ट ट्रस्ट (एमपीटी) में कार्यरत हैं और वह पूर्वा नाम की बोट चलाते हैं। हादसे वाले दिन उन्हें जैसे ही जानकारी मिली कि गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा की ओर जाने वाली पैसेंजर बोट नीलकमल हादसे का शिकार हो गई है, वह तुरंत अपनी टीम के साथ मदद के लिए रवाना हो गए। इस टीम में किफायत मुल्ला (फर्स्ट क्लास इंजन ड्राइवर), नंदन जाना (सीमेन) और तपस कर (सीमेन) शामिल थे।

आरिफ बामने ने बीएनटी न्यूज़ से बातचीत में बताया कि हम अपने नियमित काम में थे, जब हमें यह जानकारी मिली कि एक नाव डूब रही है। हमें तुरंत उस जगह पर पहुंचने के लिए कहा गया। हम अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और बिना किसी डर के आधे घंटे के भीतर करीब 25-30 लोगों को बचाया। इनमें ज्यादातर बच्चे और महिलाएं शामिल थीं।

जब आरिफ और उनकी टीम घटनास्थल पर पहुंची, तब तक कोस्ट गार्ड और नेवी की ओर से कोई मदद नहीं पहुंची थी। बोट में सवार लोगों में से कई डूब रहे थे और सहायता के लिए चीख रहे थे। इस कठिन परिस्थिति में आरिफ और उनकी टीम ने बहादुरी से काम लिया और बचे हुए लोगों को सुरक्षित किया।

आरिफ बामने ने यह भी बताया कि उन्होंने जिन लोगों की जान बचाई, उनमें एक तीन साल की बच्ची भी शामिल थी। जब बच्ची को पानी से बाहर निकाला गया, तो वह सांस नहीं ले रही थी। आरिफ ने तुरंत उस बच्ची को सीपीआर दिया और कुछ ही देर में बच्ची ने सांस लेना शुरू कर दिया। हादसे वाले दिन को याद करते हुए आरिफ ने कहा कि मैंने अपनी जिंदगी में इतनी बड़ी बोट दुर्घटना कभी नहीं देखी थी। चारों तरफ लोग डूब रहे थे, चीख-पुकार मच रही थी और जो लोग बच गए थे, वह अपने अपनों की तलाश कर रहे थे। मैं भगवान से दुआ करता हूं कि मुझे ऐसा दिन फिर कभी न देखना पड़े।

कांग्रेस विधायक भाई जगताप ने सदन में आरिफ बामने की बहादुरी की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार को उन्हें उचित सम्मान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आरिफ बामने और उनकी टीम ने असाधारण साहस दिखाया है और उनका योगदान पूरे समाज के लिए प्रेरणादायक है। उन्हें उनकी बहादुरी के लिए सम्मानित किया जाना चाहिए।

बता दें कि जब गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा आइलैंड जा रही नीलकमल नामक पैसेंजर बोट की टक्कर एक नौसेना की स्पीड बोट से हो गई थी, जिसके बाद यह हादसा हुआ। यह घटना दोपहर 3 से 4 बजे के बीच की है, जब नौसेना की बोट में इंजन टेस्टिंग का काम चल रहा था। अचानक बोट में खराबी आई और वह नीलकमल से टकरा गई। नीलकमल बोट में 100 से ज्यादा लोग सवार थे, जो गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा आइलैंड तक यात्रा कर रहे थे।

ये भी पढ़े

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *