BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   बुधवार, 05 मार्च 2025 11:36 PM
  • 15.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. केंद्र ने उत्तराखंड में दो रोपवे परियोजना को दी मंजूरी, 36 मिनट में केदारनाथ की यात्रा
  2. अमित मालवीय ने मणिशंकर अय्यर का राजीव गांधी की योग्यता पर सवाल उठाते वीडियो किया शेयर, लिखा- पर्दा हटे
  3. तेजस्वी यादव परिवार से बाहर के किसी व्यक्ति को अध्यक्ष बनाने का साहस दिखाएं : मनीष सिन्हा
  4. ‘अबू आजमी को यूपी भेज दो, इलाज हम कर देंगे’, औरंगजेब के बयान पर सपा पर बरसे सीएम योगी
  5. चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा भारत: हार्दिक पांड्या की तूफानी पारी
  6. तेजस्वी यादव पर भड़के नीतीश कुमार, कहा, ‘तुम्हारे पिता को हम ही बनाए थे सीएम’
  7. चुनाव अधिकारी राजनीतिक दलों के साथ करें नियमित बैठक : मुख्य निर्वाचन आयुक्त
  8. महिला समृद्धि योजना के पूरा न होने का आरोप, ‘आप’ ने किया प्रदर्शन
  9. डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन को दी जाने वाली सभी सहायता पर लगाई रोक
  10. स्वास्थ्य के नाम पर ‘आप’ सरकार में हुआ भ्रष्टाचार: रेखा गुप्ता
  11. किसानों के साथ सीएम मान की बातचीत विफल
  12. राहुल गांधी ने मंत्री वीरेंद्र कुमार को लिखा पत्र, पूछा-एनसीएससी और एनसीबीसी में पद खाली क्यों?
  13. मथुरा : होली में मुस्लिमों की एंट्री बैन की जाए : राजू दास
  14. कांग्रेस प्रवक्ता के रोहित शर्मा के बॉडी शेमिंग करने पर भड़के राजनेता, पार्टी से एक्शन की मांग
  15. जम्मू-कश्मीर : बजट सत्र पर कांग्रेस नेता तारिक हमीद ने कहा,’बहाल हो रहा है लोकतंत्र’

शिवराज सिंह चौहान ने जोधपुर में किसान मेले में की शिरकत, ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ पर रखी राय

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 04 मार्च 2025, 11:53 PM IST
शिवराज सिंह चौहान ने जोधपुर में किसान मेले में की शिरकत, ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ पर रखी राय
Read Time:3 Minute, 6 Second

बीएनटी न्यूज़

जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर स्थित कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित किसान मेले में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान उन्होंने देश में होने वाले लगातार चुनावों और विकास कार्यों के ठप होने को लेकर अपनी चिंता जताई और ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ के समर्थन में महत्वपूर्ण बयान दिया।

शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि देश में बार-बार चुनावों के नाम पर बेतहाशा धन की बर्बादी हो रही है। चुनावी प्रक्रिया के दौरान विकास कार्यों में रुकावट आ जाती है और आचार संहिता के कारण सरकारी मशीनरी चुनाव की तैयारियों में व्यस्त हो जाती है, जिससे जनता को विकास कार्यों का लाभ नहीं मिल पाता। हर राजनीतिक दल हर समय चुनाव की तैयारी में लगा रहता है, चाहे वह विधानसभा के चुनाव हो या लोकसभा के। यह स्थिति अनावश्यक धन खर्च और विकास की गति को मंद कर देती है।

कृषि मंत्री ने कहा कि अब समय आ चुका है कि इस पर गंभीर विचार किया जाए और संविधान में संशोधन करके लोकसभा और विधानसभा के चुनावों को एक साथ, 5 साल में एक बार आयोजित किया जाए। उन्होंने कहा कि ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ ही एकमात्र विकल्प बचा हुआ है, जो देश की आर्थिक और विकासात्मक प्रगति को सुचारू रूप से बनाए रख सकता है। उन्होंने जोधपुर के किसानों और युवाओं का भी आह्वान किया कि वह इस जन जागरण अभियान में भाग लें और वन नेशन वन इलेक्शन के समर्थन में आवाज उठाएं।

शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के हितों पर भी बात की और खराब बीजों के मामले में कानून बनाए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि यदि कोई घटिया या अमानक स्तर का बीज बेचता है तो उसे सजा का प्रावधान मजबूत किया जाएगा। वर्तमान में इस पर मंथन चल रहा है, ताकि किसानों को धोखा देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अच्छे और गुणवत्ता वाले बीज उत्पादकों को पुरस्कृत किया जाएगा, जबकि धोखाधड़ी करने वाले को कड़ी सजा दी जाएगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *