BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   शुक्रवार, 04 अप्रैल 2025 05:39 AM
  • 24.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. दिलों और परंपराओं को जोड़ती है रामायण : बैंकॉक में ‘रामकियेन’ देखने के बाद पीएम मोदी
  2. ट्रंप की ‘टैरिफ घोषणा’ ने दुनिया को दी टेंशन : 5 प्वाइंट में समझें पूरा मामला?
  3. राज्यसभा में ‘वक्फ संशोधन विधेयक’ पेश, ‘धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप का सवाल ही नहीं’: किरेन रिजिजू
  4. मेरे खिलाफ झूठ बोला गया, मजदूर का बेटा हूं, डरूंगा झुकूंगा नहीं : खड़गे
  5. संसद में वक्फ विधेयक को जबरन पारित किया गया, यह संविधान पर सीधा हमला है : सोनिया गांधी
  6. आईपीएल 2025: गुजरात टाइटंस ने आरसीबी को आठ विकेट से हराया
  7. वक्फ संशोधन विधेयक को खड़गे, केसी वेणुगोपाल ने बताया ‘असंवैधानिक’
  8. वक्फ बिल: कानून सबको स्वीकार करना पड़ेगा- अमित शाह
  9. लालू यादव की तबीयत बिगड़ी, इलाज के लिए जाएंगे दिल्ली
  10. वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पर अमित शाह ने वक्फ बोर्ड द्वारा जब्त संपत्तियों को गिनवाया, विपक्ष पर लगाए आरोप
  11. ‘इमीग्रेशन एंड फॉरेनर्स बिल’ पर लगी संसद की मुहर
  12. देश धर्मशाला नहीं तो जेल भी नहीं है : संजय राउत
  13. वक्फ बिल संविधान के मूल ढांचे पर आक्रमण : गौरव गोगोई
  14. वक्फ के तहत गरीबों की भलाई के नहीं हुए काम, विपक्ष मुसलमानों को कितना करेगा गुमराह : किरेन रिजिजू
  15. लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश, किरेन रिजिजू ने कहा, ‘संसद की बिल्डिंग को भी किया गया था क्लेम’

अखिलेश यादव के 144 साल बाद महाकुंभ के दावे पर छात्रा ने पत्र के जरिए दिया जवाब

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 18 फ़रवरी 2025, 9:35 PM IST
अखिलेश यादव के 144 साल बाद महाकुंभ के दावे पर छात्रा ने पत्र के जरिए दिया जवाब
Read Time:5 Minute, 0 Second

बीएनटी न्यूज़

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव लगातार महाकुंभ को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साध रहे हैं। इसी कड़ी में अखिलेश यादव ने महाकुंभ पर सवाल उठाते हुए कहा कि 144 साल बाद कुंभ होने का जो दावा किया जा रहा है, वह झूठा है। भाजपा इसे अपनी उपलब्धि बताने में लगी है। सपा प्रमुख के महाकुंभ पर टिप्पणी के बाद लखनऊ की सीएमएस की छात्रा आराध्या मिश्रा ने अखिलेश यादव को पत्र लिखा है, जिसमें छात्रा ने 144 साल बाद महाकुंभ के दावे पर सवाल उठाने पर जवाब दिया।

छात्रा ने कहा कि अखिलेश अंकल जब प्रयागराज में लगने वाले 12 कुंभ पूरे हो जाते हैं, तब यह विशेष अमृत योग बनता है, इसे 144 वर्षों में एक बार का अवसर माना जाता है। इसे योग के दौरान मकर संक्रांति से लेकर महा शिवरात्रि तक त्रिवेणी संगम में स्नान करना अत्यंत, पुण्यदायी माना जाता है। छात्रा ने सपा प्रमुख से अपील करते हुए कहा कि आप सनातन धर्म पर कोई टिप्पणी न करें। इससे मैं आहत हो रही हूं और मेरे जैसे न जाने करोड़ों बच्चे आहत होते होंगे। छात्रा आराध्या मिश्रा का पत्र अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है।

छात्रा आराध्या मिश्रा ने अपने पत्र में लिखा, ”नमस्ते अखिलेश अंकल, यूं तो आप मेरे मैनपुरी जनपद के पड़ोसी भी हैं और डिंपल आंटी मैनपुरी से सासद भी हैं, लेकिन मैंने कई बार आपका वीडियो देखा, जिससे मुझे लगा कि आप तक एक पत्र जरूर भेजना चाहिए। हो सकता है मेरी जानकारी अधूरी हो, लेकिन मैं इतना आपसे कहना चाहती हूं कि जिस सनातन धर्म के बारे में आप सवाल खड़े कर रहे हैं, तो आपको यह बता दूं कि करोड़ों की संख्या में लोग वहां स्नान करने पहुंचे हैं, इसलिए यह आस्था का सवाल है। इसके अलावा, महाकुंभ के बारे में कह रहे हैं कि यह 144 साल बाद कैसे आया, उसके बारे में मैंने पढ़ा और जाना, यूट्यूब और गूगल पर खोजा, वो आपको बता रही हूं।”

पत्र में आराध्या मिश्रा ने आगे लिखा, ”अखिलेश अंकल, जब प्रयागराज में लगने वाला 12वां कुंभ पूरा हो जाता है, तब यह विशेष अमृत योग बनता है। इसे 144 वर्षों में एक बार का अवसर माना जाता है। इस योग के दौरान मकर संक्रांति से लेकर महा शिवरात्रि तक त्रिवेणी संगम में स्नान करना अत्यंत पुण्यदायी माना जाता है। यूं तो इस महाकुंभ में आप भी स्नान करके आए हैं, गूगल सर्च करने पर आपकी फोटो देखी थी। यह हम सबके लिए गौरव की बात है। लेकिन, आपसे अनुरोध करते हैं कि आप सनातन धर्म के बारे में अधिक जानकारी करें, जैसा कि मेरे पापा बताते हैं कि आप बड़े राजनेता हैं। इसलिए आपसे यह उम्मीद नहीं है कि आप सनातन धर्म पर कोई टिप्पणी न करें। इससे मैं आहत हो रही हूं, मेरे जैसे न जाने करोड़ों बच्चे आहत होते होंगे। अखिलेश अंकल, जय श्रीराम।”

दरअसल, अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि महाकुंभ कोई शब्द नहीं है, क्योंकि इन्होंने (भाजपा) कुंभ और महाआयोजन के नाम पर बहुत सारा पैसा निकालना था। पैसे की बर्बादी के लिए इसके नाम को महाकुंभ और महाआयोजन दे दिया।

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि महाकुंभ कोई शब्द नहीं है, लोगों को गुमराह किया गया कि कुंभ 144 वर्ष बाद हो रहा है। 144 वर्ष बाद हो रहा है किस तारीख से यह तय कर रहे हैं, हमारे हिंदू धर्म में नक्षत्र और समय दोनों महत्वपूर्ण है, जो सदियों से होता आया है। कब हमारी धरती बनी, कब हमारे तारे बने, कब से ग्रह हैं, भाजपा वालों को सब पता है, ये केवल मनमानी करते हैं, जो वो कहें वही थोप दो, वही स्वीकार करो।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *