BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   मंगलवार, 24 दिसंबर 2024 06:43 PM
  • 16.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. पीएम मोदी ने कैथोलिक बिशप्स के क्रिसमस समारोह में पहली बार लिया हिस्सा, शेयर की तस्वीरें
  2. महाकुंभ में सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं, इंटेलिजेंस बढाएं, माफिया के गुर्गों पर भी कार्रवाई करें तेज : मुख्यमंत्री योगी
  3. देशवासियों के लिए आवाज उठाने पर राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर : कांग्रेस
  4. जम्मू-कश्मीर : आरक्षण नीति के खिलाफ सांसद आगा रूहुल्लाह व व‍िधायक वहीद पारा ने सीएम आवास के समक्ष किया प्रदर्शन
  5. भारत और पाकिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबला 23 फरवरी को यूएई में
  6. किसी का बीएसएफ, तो किसी का सीआईएसएफ में सि‍लेक्शन, नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वालों ने पीएम मोदी का किया शुक्रिया
  7. दिल्ली : ‘महिला सम्मान योजना’, ‘संजीवनी योजना’ के लिए पंजीकरण शुरू
  8. बिहार : ‘प्रगति यात्रा’ के पहले दिन सीएम नीतीश ने कई योजनाओं का किया शिलान्यास और उद्घाटन
  9. पीएम मोदी ने 71,000 युवाओं को बांटा नियुक्ति पत्र, बोले- ‘भारत का युवा, नए आत्मविश्वास से भरा हुआ’
  10. हम विकसित भारत के निर्माण में युवा साथियों की भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध : मोदी
  11. कांग्रेस 23 दिसंबर को गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ निकालेगी ‘आंबेडकर सम्मान यात्रा’
  12. भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को हराकर जीता पहला महिला अंडर-19 एशिया कप
  13. अभिजीत भट्टाचार्य ने महात्मा गांधी से की संगीतकार आरडी बर्मन की तुलना
  14. कुवैत ने प्रधानमंत्री मोदी को दिया अपना सर्वोच्च सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’
  15. रोहित, राहुल और आकाश को अभ्यास सत्र में लगी चोट, ख़तरे की बात नहीं

अमित शाह ने त्रिपुरा में केंद्रीय डिटेक्टिव ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट की आधारशिला रखी

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 22 दिसंबर 2024, 11:36 PM IST
अमित शाह ने त्रिपुरा में केंद्रीय डिटेक्टिव ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट की आधारशिला रखी
Read Time:4 Minute, 12 Second

बीएनटी न्यूज़

अगरतला। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को पूर्वोत्तर क्षेत्र और पड़ोसी देशों में सुरक्षा को मजबूत करने तथा पुलिसिंग में मानक स्थापित करने के लिए त्रिपुरा में केंद्रीय डिटेक्टिव ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (सीडीटीआई) की आधारशिला रखी।

गृह मंत्रालय के अधीन पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो के अंतर्गत 120 करोड़ रुपये की लागत से अगरतला में सीडीटीआई की स्थापना की जाएगी।

गृह मंत्री ने धलाई जिले के कुलाई आरएफ गांव मैदान में आयोजित एक समारोह में 668.39 करोड़ रुपये की लागत वाली 13 विकास परियोजनाओं का वर्चुअल उद्घाटन और शिलान्यास किया। सीडीटीआई उन 13 परियोजनाओं में से एक है।

एक अधिकारी ने बताया कि सीडीटीआई स्थापित करने की इस महत्वपूर्ण पहल का मुख्य उद्देश्य आठ पूर्वोत्तर राज्यों और पड़ोसी देशों में सुरक्षा को मजबूत करना है, साथ ही क्षेत्र में पुलिसिंग के उच्च मानक स्थापित करना भी है।

अधिकारी ने कहा, “शिलांग में पूर्वोत्तर परिषद (एनईसी) के 69वें पूर्ण अधिवेशन के दौरान पूर्वोत्तर क्षेत्र की विशिष्ट सुरक्षा चुनौतियों का अध्ययन करने के लिए शैक्षणिक संस्थानों के सहयोग से एक अकादमिक अनुसंधान केंद्र स्थापित करने की सिफारिश की गई थी।”

उन्होंने कहा कि त्रिपुरा सरकार ने प्रस्तावित सीडीटीआई की स्थापना के लिए पश्चिम त्रिपुरा जिले के जिरानिया उप-मंडल में 9.57 एकड़ भूमि आवंटित की है। जिरानिया में आवंटित भूमि का डिजिटल सर्वेक्षण पहले ही पूरा हो चुका है।

अधिकारी के अनुसार, गृह मंत्रालय ने सीडीटीआई के बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए पहले ही 120 करोड़ रुपये मंजूर कर दिए हैं।

अधिकारी ने बताया कि अगरतला स्थित सीडीटीआई में प्रतिवर्ष पूर्वोत्तर राज्यों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के 6,000 से अधिक कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि संस्थान में अत्याधुनिक सुविधाएं जैसे एडवांस क्लासरूम, सिमुलेशन लैब, आईटी डाटा केंद्र और व्यावहारिक प्रशिक्षण क्षेत्र उपलब्ध होंगे, जो पुलिस कर्मियों को आधुनिक कौशल प्रदान करेंगे।

उन्होंने कहा कि प्रस्तावित संस्थान आठ राज्यों असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा में आंतरिक और राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर उच्च-स्तरीय प्रशिक्षण तथा अनुसंधान सुविधाएं प्रदान करेगा।

संस्थान में एक समर्पित शैक्षणिक अनुसंधान केंद्र भी होगा, जो शैक्षणिक संस्थानों के सहयोग से आतंकवाद विरोधी उपायों, सीमा प्रबंधन, मानव तस्करी, मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध प्रवास और हथियारों की तस्करी जैसी प्रमुख सुरक्षा चुनौतियों का अध्ययन करेगा।

ये भी पढ़े

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *