BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   शुक्रवार, 04 अप्रैल 2025 09:04 AM
  • 28.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. दिलों और परंपराओं को जोड़ती है रामायण : बैंकॉक में ‘रामकियेन’ देखने के बाद पीएम मोदी
  2. ट्रंप की ‘टैरिफ घोषणा’ ने दुनिया को दी टेंशन : 5 प्वाइंट में समझें पूरा मामला?
  3. राज्यसभा में ‘वक्फ संशोधन विधेयक’ पेश, ‘धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप का सवाल ही नहीं’: किरेन रिजिजू
  4. मेरे खिलाफ झूठ बोला गया, मजदूर का बेटा हूं, डरूंगा झुकूंगा नहीं : खड़गे
  5. संसद में वक्फ विधेयक को जबरन पारित किया गया, यह संविधान पर सीधा हमला है : सोनिया गांधी
  6. आईपीएल 2025: गुजरात टाइटंस ने आरसीबी को आठ विकेट से हराया
  7. वक्फ संशोधन विधेयक को खड़गे, केसी वेणुगोपाल ने बताया ‘असंवैधानिक’
  8. वक्फ बिल: कानून सबको स्वीकार करना पड़ेगा- अमित शाह
  9. लालू यादव की तबीयत बिगड़ी, इलाज के लिए जाएंगे दिल्ली
  10. वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पर अमित शाह ने वक्फ बोर्ड द्वारा जब्त संपत्तियों को गिनवाया, विपक्ष पर लगाए आरोप
  11. ‘इमीग्रेशन एंड फॉरेनर्स बिल’ पर लगी संसद की मुहर
  12. देश धर्मशाला नहीं तो जेल भी नहीं है : संजय राउत
  13. वक्फ बिल संविधान के मूल ढांचे पर आक्रमण : गौरव गोगोई
  14. वक्फ के तहत गरीबों की भलाई के नहीं हुए काम, विपक्ष मुसलमानों को कितना करेगा गुमराह : किरेन रिजिजू
  15. लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश, किरेन रिजिजू ने कहा, ‘संसद की बिल्डिंग को भी किया गया था क्लेम’

उत्तर प्रदेश : कौशाम्बी में व्यापारी के साथ हुई लूट का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 30 नवंबर 2024, 11:49 PM IST
उत्तर प्रदेश : कौशाम्बी में व्यापारी के साथ हुई लूट का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
Read Time:3 Minute, 33 Second

बीएनटी न्यूज़

कौशांबी (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में शनिवार को पुलिस ने बीते दिनों व्यापारी के साथ हुई लूट का खुलासा किया। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने लूट के खुलासा करने में 52 कैमरों की मदद ली।

पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस ने ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगाए गए कैमरों की फुटेज के जरिये तलाश शुरू की। कुल 52 कैमरों का फुटेज देखने के बाद बदमाशों की पहचान हो सकी। इसके बाद सर्विलांस की मदद से उनको पकड़ा गया।

पुलिस ने उनके पास से लूट के एक लाख पांच हजार रुपये नकद और एक लाख रुपये का चेक बरामद किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने बिना नंबर प्लेट की बाइक, तमंचा और कारतूस भी बरामद किया। एसपी ने आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम और प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की।

एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि संदीपन घाट इंस्पेक्टर बृजेश करवरिया और एसओजी प्रभारी सिद्धार्थ सिंह ने अपनी टीम के साथ मूरतगंज, इमामगंज, हर्रायपुर, महगांव और सकाढ़ा सहित अन्य स्थानों में दुकानों, पेट्रोल पंप और सहज जन सेवा केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। कुल 52 कैमरों के फुटेज देखने के बाद बदमाशों की पहचान हो सकी। इसके बाद सर्विलांस की मदद से उनको पकड़ा गया।

पुलिस ने बताया कि घटना संदीपन घाट थाना क्षेत्र के आलमचंद्र गांव के पास की है। जहां 19 नवंबर की शाम गांव के रहने वाले रामदेव मौर्या मूरतगंज स्थित अपनी बीज की दुकान बंद कर घर वापस लौट रहे थे। गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया। बदमाश व्यापारी से दो लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। मामले में स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मामले में प्रयागराज के नवाबगंज थाना क्षेत्र के चकरी गांव के रहने वाले मोहम्मद गुफरान और संदीपन घाट के मितवापुर गांव निवासी सलमान को गिरफ्तार किया गया है। दोनों अभियुक्तों के पास से पुलिस ने एक लाख पांच हजार रुपये, व्यवसायी के नाम का एक लाख रुपये का चेक और एक अवैध तमंचा बरामद किया है।

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने गनसरी गांव के रहने वाले आलीशान और शहबाज के घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *