BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   बुधवार, 26 मार्च 2025 03:12 PM
  • 38.58°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. दिल्ली: सीएम रेखा गुप्ता ने पेश किया आम बजट, 10 प्वाइंट्स में जानें किसे मिला क्या?
  2. लालू यादव की ‘इफ्तार पार्टी’ से कांग्रेस नेता नदारद, जेडीयू ने कहा- उनके कर्मों में कोई भागीदार नहीं बनना चाहता
  3. दिल्ली के बजट में कुल व्यय 31.5 प्रतिशत बढ़ा, पूंजीगत व्यय दोगुना होकर 28,000 करोड़ रुपये हुआ
  4. दिल्ली विधानसभा में आज भाजपा सरकार पेश करेगी बजट
  5. 2014 में क्यों टूटा था शिवसेना-भाजपा का गठबंधन? सीएम फडणवीस ने किया खुलासा
  6. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस अधिवेशन के मद्देनजर मसौदा समिति का किया गठन
  7. कांग्रेस ओबीसी के आरक्षण में सेंध लगाकर मुस्लिमों का कर रही तुष्टिकरण : बाबूलाल मरांडी
  8. प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के लिए मिले सुझावों पर जताई प्रसन्नता
  9. केंद्र सरकार ने सांसदों के वेतन, भत्ते और पेंशन में की बढ़ोतरी, अधिसूचना जारी
  10. चुनाव में जनता एनडीए को थमाएगी झुनझुना : कन्हैया कुमार
  11. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा को इलाहाबाद हाईकोर्ट वापस भेजने की सिफारिश
  12. महिला सुरक्षा को लेकर सपा सांसदों का भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
  13. राजीव चंद्रशेखर चुने गए केरल भाजपा के नए अध्यक्ष, शशि थरूर ने दी बधाई
  14. कर्नाटक : तुमकुर में भाजपा का सिद्धारमैया सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन
  15. आईपीएल 2025 : डीसी की एलएसजी पर एक विकेट से रोमांचक जीत

केंद्र के 10 और राज्य के 8 वर्ष पूरे होने पर नोएडा में मंगलवार से लगेगा तीन दिवसीय मेला, लाभार्थियों को मिलेगा लाभ

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 24 मार्च 2025, 2:54 PM IST
केंद्र के 10 और राज्य के 8 वर्ष पूरे होने पर नोएडा में मंगलवार से लगेगा तीन दिवसीय मेला, लाभार्थियों को मिलेगा लाभ
Read Time:4 Minute, 34 Second

बीएनटी न्यूज़

नोएडा। केंद्र सरकार के 10 वर्ष और उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में गौतम बुद्ध नगर जिले में भव्य तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला 25 मार्च से 27 मार्च तक शिल्प हॉट, सेक्टर 33ए (नोएडा) में आयोजित होगा। इस आयोजन का उद्देश्य केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, उपलब्धियों और कार्यक्रमों को जनता तक पहुंचाना है।

मेले का उद्घाटन जिले के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह करेंगे, जिसमें अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री प्रदेश सरकार के 8 वर्षों की उपलब्धियों पर आधारित विकास पुस्तिका का विमोचन करेंगे और प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी साझा करेंगे।

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि यह मेला आम जनता के लिए सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को समझने और उनका लाभ उठाने का सुनहरा अवसर है। मेले में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। साथ ही, पात्र लाभार्थियों का मौके पर ही आवेदन कराया जाएगा और योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। मेले में बेरोजगार युवाओं के लिए भी विशेष अवसर होंगे।

जनपदीय बैंकर्स कमेटी के सहयोग से ऋण मेले का आयोजन किया जाएगा, जिससे युवा अपने स्टार्टअप या कारोबार को स्थापित कर सकें। इसके अलावा, रोजगार एवं सेवायोजन निदेशालय की मदद से रोजगार मेले का भी आयोजन किया जाएगा, जिससे बेरोजगार युवाओं को नौकरी के अवसर प्राप्त हो सकें। मेले के दौरान प्रत्येक दिन ‘यूपी भारत का ग्रोथ इंजन’ थीम पर आधारित विचार गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा। इन सत्रों में विशेषज्ञों को वक्ता के रूप में आमंत्रित किया जाएगा, जो कृषि एवं किसान कल्याण, महिला सशक्तिकरण, अवसंरचना विकास, युवा एवं रोजगार, हस्तशिल्प एवं ओडीओपी, व्यापार एवं उद्योग, समाज कल्याण और अंत्योदय योजनाओं पर चर्चा करेंगे।

इसके साथ ही, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित भी किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी मेले का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होंगे, जिनमें स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी। मेले में ऑपरेशन कायाकल्प, प्रोजेक्ट अलंकार, नकल-विहीन परीक्षा प्रणाली, जेई/एईएस उन्मूलन अभियान जैसी सरकारी योजनाओं की प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी। साथ ही, पिछले 8 वर्षों में जनपद में आए निजी निवेश और उन परियोजनाओं को भी प्रदर्शित किया जाएगा, जिन्हें जमीन पर उतारा जा चुका है या जो निर्माणाधीन हैं। मेले में आने वाले लोगों के लिए फूड-कोर्ट भी लगाया जाएगा, जहां उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के पारंपरिक व्यंजनों के विशेष स्टॉल लगाए जाएंगे।

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने जिले के लोगों से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और अधिक से अधिक संख्या में मेले में पहुंचकर केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं, उपलब्धियों और कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त करें।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *