
बीएनटी न्यूज़
भोपाल। मध्यप्रदेश के खंडवा गैंगरेप मामले में कांग्रेस पार्टी ने सत्ताधारी दल भाजपा को कठघरे में खड़ा किया है। एमपी पीसीसी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पीएम मोदी के प्रदेश आगमन को निशाने पर लेकर कहा कि उन्हें भोपाल की जगह खंडवा आना चाहिए।
सोमवार को बीएनटी न्यूज़ से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि खंडवा में वीभत्स तरीके से गैंगरेप को अंजाम दिया गया। यह मध्यप्रदेश में क्या हो रहा है? यह कैसा मध्यप्रदेश है? मध्यप्रदेश में रोजाना 25 महिलाओं का बलात्कार हो रहा है और प्रदेश के गृहमंत्री कहां हैं? पीएम मोदी बहनों के सम्मान में 31 मई को भोपाल आ रहे हैं। मेरी पीएम मोदी से अपील है कि वे खंडवा जरूर आएं। पीड़िता के दर्द को भी समझें। तीन साल के भीतर ढाई लाख आदिवासी महिलाएं गायब हो गईं, इसके पीछे के लॉजिक को भी समझना होगा।
जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “खंडवा में एक महिला की गैंगरेप के बाद मौत हो गई है। बेहोशी की हालत में उसे तेज ब्लीडिंग हो रही थी। बर्बर अत्याचार ने ‘आदिम युग के जंगलराज’ को भी पीछे छोड़ दिया है। दुस्साहस की ऐसी पराकाष्ठा तभी हो सकती है, जब प्रदेश में कानून का डर खत्म हो गया हो। लाडलियों के उत्पीड़न की इस इंतहा पर भी सरकार चुप है।”
उन्होंने इसे न्यू नॉर्मल रवैया करार दिया। बोले, “महिला उत्पीड़न से गंभीर रूप से पीड़ित मप्र में महिला अपराध के इस न्यू नॉर्मल ने भाजपा सरकारों के सरोकारों को भी उजागर कर दिया है। क्या मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार इस “सरकारी-हत्या” के दोष से मुक्त हो पाएगी? 31 मई को प्रधानमंत्री मोदी को भोपाल नहीं, अब खंडवा ही आना चाहिए। सरकारी खर्च पर प्रदेश की हजारों महिलाओं को भी अब खंडवा ही बुलाना चाहिए। देश के “हृदय प्रदेश” की तेज धड़कनों को पूरे देश को सुनाना चाहिए।”