BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   मंगलवार, 24 दिसंबर 2024 05:54 PM
  • 18.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. पीएम मोदी ने कैथोलिक बिशप्स के क्रिसमस समारोह में पहली बार लिया हिस्सा, शेयर की तस्वीरें
  2. महाकुंभ में सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं, इंटेलिजेंस बढाएं, माफिया के गुर्गों पर भी कार्रवाई करें तेज : मुख्यमंत्री योगी
  3. देशवासियों के लिए आवाज उठाने पर राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर : कांग्रेस
  4. जम्मू-कश्मीर : आरक्षण नीति के खिलाफ सांसद आगा रूहुल्लाह व व‍िधायक वहीद पारा ने सीएम आवास के समक्ष किया प्रदर्शन
  5. भारत और पाकिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबला 23 फरवरी को यूएई में
  6. किसी का बीएसएफ, तो किसी का सीआईएसएफ में सि‍लेक्शन, नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वालों ने पीएम मोदी का किया शुक्रिया
  7. दिल्ली : ‘महिला सम्मान योजना’, ‘संजीवनी योजना’ के लिए पंजीकरण शुरू
  8. बिहार : ‘प्रगति यात्रा’ के पहले दिन सीएम नीतीश ने कई योजनाओं का किया शिलान्यास और उद्घाटन
  9. पीएम मोदी ने 71,000 युवाओं को बांटा नियुक्ति पत्र, बोले- ‘भारत का युवा, नए आत्मविश्वास से भरा हुआ’
  10. हम विकसित भारत के निर्माण में युवा साथियों की भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध : मोदी
  11. कांग्रेस 23 दिसंबर को गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ निकालेगी ‘आंबेडकर सम्मान यात्रा’
  12. भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को हराकर जीता पहला महिला अंडर-19 एशिया कप
  13. अभिजीत भट्टाचार्य ने महात्मा गांधी से की संगीतकार आरडी बर्मन की तुलना
  14. कुवैत ने प्रधानमंत्री मोदी को दिया अपना सर्वोच्च सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’
  15. रोहित, राहुल और आकाश को अभ्यास सत्र में लगी चोट, ख़तरे की बात नहीं

झारखंड के गिरिडीह में शख्स की हत्या के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग, थाने का किया घेराव

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 22 दिसंबर 2024, 6:12 PM IST
झारखंड के गिरिडीह में शख्स की हत्या के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग, थाने का किया घेराव
Read Time:3 Minute, 27 Second

बीएनटी न्यूज़

गिरिडीह। झारखंड के गिरिडीह जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में दामोदर गोप नामक एक शख्स की हत्या के खिलाफ रविवार को जनाक्रोश फूट पड़ा। सैकड़ों लोगों ने हत्या के आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर मुफस्सिल थाने का घेराव किया और थाने के सामने मुख्य सड़क को करीब दो घंटे तक जाम रखा।

दामोदर गोप कबीरबाद गांव के रहने वाले थे। शनिवार की शाम युवकों के एक समूह ने उन पर चाकू से उनके घर के पास ही ताबड़तोड़ वार किया था। बाद में धनबाद के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

बताया गया कि कबीरबाद गांव में स्थित माइंस में शनिवार को ब्लास्टिंग की जानी थी। इस दौरान बाइक पर सवार होकर घूमने पहुंचे युवकों को माइनिंग करने वाली कंपनी के कर्मियों और स्थानीय निवासी दामोदर गोप ने वहां से हटने को कहा था। इस पर युवक दामोदर गोप से उलझ पड़े। करीब आधे घंटे बाद आठ-दस युवक फिर वहां पहुंचे और दामोदर गोप पर हमला कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने हमलावर युवकों में से दो को मौके पर दबोच लिया था। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की और इसके बाद शनिवार रात से लेकर रविवार तक इलाके में अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर पांच अन्य को गिरफ्तार कर लिया।

दामोदर के पेट में चाकू मारने वाले मुख्य अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से हमले में इस्तेमाल चाकू को भी बरामद किया गया है। मुख्य अभियुक्त का बैकग्राउंड आपराधिक रहा है। वह हाल में ही एक आपराधिक केस में जमानत पर जेल से छूटा है। गिरिडीह सदर क्षेत्र के एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने बताया कि इस हत्याकांड में शामिल अन्य युवकों की भी तलाश चल रही है।

रविवार सुबह जब दामोदर गोप की मौत की खबर इलाके में पहुंची तो लोग उत्तेजित होकर सड़क पर उतर आए। वे हत्या आरोपियों पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर फांसी देने की मांग कर रहे थे।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को समझा-बुझाकर जाम खत्म कराया। घटना की सूचना पाकर डुमरी के विधायक जयराम महतो भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

ये भी पढ़े

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *