BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   सोमवार, 24 मार्च 2025 06:30 PM
  • 33.07°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. डीके शिवकुमार के ‘संविधान’ वाले बयान पर भड़की भाजपा, कहा- यह गांधी परिवार का बयान
  2. कुणाल कामरा के दफ्तर में तोड़फोड़ : शिवसेना के 11 कार्यकर्ता गिरफ्तार
  3. मुंबई: संजय राउत ने कहा- महाराष्ट्र में गुंडाराज चल रहा, कुणाल कामरा का ऑफिस और स्टूडियो तोड़ दिया, भरपाई कौन करेगा?
  4. महाराष्ट्र में हो रही गुंडागर्दी शिंदे और देवेंद्र के बीच छिड़ी जंग का नतीजा : प्रमोद तिवारी
  5. नागपुर हिंसा के मुख्य आरोपी फहीम खान के अवैध निर्माण पर कार्रवाई, बुलडोजर से तोड़ा जा रहा घर
  6. संसद में आज: लोकसभा में वित्त विधेयक 2025 पारित करने के लिए करेंगी पेश
  7. आईपीएल 2025 : रचिन रवींद्र ने छक्का जड़ सीएसके को मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिलाई चार विकेट से जीत
  8. इफ्तार पार्टी में पहुंचे मुस्लिमों ने कहा, ‘बिहार का मुसलमान नीतीश कुमार के साथ’
  9. मुस्लिम संगठनों के इफ्तार पार्टी के बह‍िष्‍कार पर संजय झा ने कहा, ‘नीतीश कुमार ने मुस्लिम समुदाय के लिए बहुत किया’
  10. अस्वस्थ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों में बिहार असुरक्षित : पवन खेड़ा
  11. गेस्ट टीचर्स के मुद्दे पर डीयू के शिक्षकों ने लिखा यूजीसी चेयरमैन को पत्र
  12. मनोहर लाल खट्टर ने बिजली क्षेत्र को मजबूत करने के लिए ओडिशा को केंद्र के सहयोग का दिया आश्वासन
  13. झारखंड : तिरंगे में लिपटकर गांव पहुंचा लद्दाख में शहीद जवान का पार्थिव शरीर
  14. सीएम रेखा गुप्ता ने मालवीय नगर में शहीद भगत सिंह की प्रतिमा का किया अनावरण
  15. कांग्रेस ने केरल में कम्युनिस्ट आंदोलन को दबाने के लिए आतंक और हिंसा का लिया सहारा : पिनाराई विजयन

पंजाब : नशा तस्कर मुनीश टंडन की अवैध प्रॉपर्टी पर बुलडोजर एक्शन

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 19 मार्च 2025, 10:25 PM IST
पंजाब : नशा तस्कर मुनीश टंडन की अवैध प्रॉपर्टी पर बुलडोजर एक्शन
Read Time:3 Minute, 31 Second

बीएनटी न्यूज़

लुधियाना। पंजाब के खन्ना शहर में नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को पायल क्षेत्र में एक नशा तस्कर की अवैध प्रॉपर्टी पर बुलडोजर एक्शन किया गया। इस कार्रवाई में नगर कौंसिल के सहयोग से खन्ना पुलिस ने नशा तस्कर मुनीश टंडन के घर को तोड़ दिया।

यह घर गैर कानूनी निर्माण था, जिसके खिलाफ नगर कौंसिल ने पहले नोटिस जारी किया था। नोटिस का जवाब न मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई।

पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. ज्योति यादव बैंस ने बताया कि मुनीश टंडन लंबे समय से नशा तस्करी में संलिप्त है और वर्ष 2017 से लेकर अब तक उसके खिलाफ छह मामले दर्ज हो चुके हैं। इन मामलों में पायल में 4, लुधियाना में 1 और दोराहा में 1 नशा तस्करी का केस दर्ज है। उन्होंने बताया कि 4 मार्च 2025 को एक और नशा तस्करी का मामला दर्ज किया गया था, जिसमें मुनीश टंडन अब जेल में बंद है।

एसएसपी ने आगे बताया कि नगर कौंसिल की ओर से मुनीश टंडन के घर के अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए पुलिस फोर्स की मांग की गई थी, और आज इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। कुछ दिनों पहले खन्ना में मीट मार्केट में बुलडोजर एक्शन हुआ था। यहां नशा तस्करों के घर तोड़े गए थे। इस मार्केट में बहुत सारे लोगों खिलाफ नशा तस्करी के केस हैं। बुलडोजर एक्शन के बाद इन लोगों ने प्रण लिया था कि वे आगे से नशा नहीं बेचेंगे।

हालांकि, इस कार्रवाई के खिलाफ मुनीश टंडन के परिवार ने विरोध जताया है। उनका कहना है कि यह जायदाद उनके बुजुर्गों द्वारा बनाई गई थी और मुनीश टंडन का इसमें कोई रोल नहीं है।

नशा तस्करी के खिलाफ पंजाब पुलिस की ओर से की गई यह कठोर कार्रवाई सरकार की नशे के खिलाफ युद्ध की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

वहीं पंजाब की मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बीते दिनों कहा था कि राज्य में नशे और नशा तस्करी के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी जाएगी और नशा का कारोबार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। मान के इस दावे का आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने समर्थन किया था।

उन्होंने कहा था कि पंजाब में नशे के खिलाफ हमारी सरकार ने महायुद्ध छेड़ दिया है। नशे ने हमारे युवाओं और बच्चों को बड़ी संख्या में बर्बाद कर दिया। नशा बेचने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पंजाब से नशे को हमेशा के लिए खत्म किया जाएगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *