बीएनटी न्यूज़
पटना। बिहार में इस साल अक्टूबर, नवंबर महीने में होने वाले चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इस बीच, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति में रविवार को मुख्यमंत्री आवास पर एनडीए घटक दलों की बैठक हुई। इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित सभी घटक दलों के प्रमुख नेता उपस्थित रहे।
कहा जा रहा है कि इस बैठक में चुनावी रणनीति और सीट बंटवारे को लेकर सभी दलों के बीच चर्चा हुई। बैठक से निकलने के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री आवास पर करीब आधे घंटे एनडीए घटक दलों की बैठक हुई। इस बैठक में सभी प्रमुख नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लोजपा (रामविलास) के चिराग पासवान, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के जीतन राम मांझी, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के उपेंद्र कुशवाहा के अलावा जदयू, भाजपा के अन्य कई नेता शामिल हुए।
उन्होंने बताया, “बैठक में बहुत ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में आगामी रणनीति पर चर्चा हुई और सभी ने आपसी समन्वय के तहत 2025 के चुनाव की तैयारी को आगे बढ़ाने पर विचार किया। सभी लोगों का एक ही विचार था कि अभी से ही हम लोग समन्वय बनाकर चुनाव की तैयारी में लग जाएं। बैठक में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर भी चर्चा हुई। अब विधानसभा स्तर पर एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन करने को लेकर बातचीत हुई।”
उन्होंने बताया कि बैठक में सीट बंटवारे को लेकर भी मोटे तौर पर चर्चा हुई लेकिन यह भी कहा गया कि सीट नहीं, चुनाव जीतना महत्वपूर्ण है और इसे ही लक्ष्य बनाना है। बैठक में यह बात भी कही गई कि सभी 243 सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ना है। इससे पहले केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने गोपालगंज में एक जनसभा को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।