BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   गुरुवार, 03 अप्रैल 2025 04:24 AM
  • 25.85°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. आईपीएल 2025: गुजरात टाइटंस ने आरसीबी को आठ विकेट से हराया
  2. वक्फ संशोधन विधेयक को खड़गे, केसी वेणुगोपाल ने बताया ‘असंवैधानिक’
  3. वक्फ बिल: कानून सबको स्वीकार करना पड़ेगा- अमित शाह
  4. लालू यादव की तबीयत बिगड़ी, इलाज के लिए जाएंगे दिल्ली
  5. वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पर अमित शाह ने वक्फ बोर्ड द्वारा जब्त संपत्तियों को गिनवाया, विपक्ष पर लगाए आरोप
  6. ‘इमीग्रेशन एंड फॉरेनर्स बिल’ पर लगी संसद की मुहर
  7. देश धर्मशाला नहीं तो जेल भी नहीं है : संजय राउत
  8. वक्फ बिल संविधान के मूल ढांचे पर आक्रमण : गौरव गोगोई
  9. वक्फ के तहत गरीबों की भलाई के नहीं हुए काम, विपक्ष मुसलमानों को कितना करेगा गुमराह : किरेन रिजिजू
  10. लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश, किरेन रिजिजू ने कहा, ‘संसद की बिल्डिंग को भी किया गया था क्लेम’
  11. कांग्रेस के जमाने में समिति ठप्पा लगाती थी, हमारी समिति चर्चा के आधार पर विचार-विमर्श करती है : अमित शाह
  12. वक्फ बिल राष्ट्रहित में, करोड़ों मुसलमान के साथ पूरा देश करेगा इसका समर्थन: किरेन रिजिजू
  13. जगदंबिका पाल बोले ‘ वक्फ संशोधन विधेयक 2024 होगा पास’, विपक्ष ने सरकार की मंशा पर उठाए सवाल
  14. वक्फ बिल से मुसलमानों को फायदा, विपक्ष कर रहा गुमराह : शहाबुद्दीन रजवी
  15. आईपीएल 2025 : पंजाब किंग्स ने लखनऊ को आठ विकेट से हराया, प्रभसिमरन सिंह बने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’

बजट में किसानों और मजदूरों के लिए कुछ नहीं, महंगाई बढ़ी : सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 02 फ़रवरी 2025, 9:42 PM IST
बजट में किसानों और मजदूरों के लिए कुछ नहीं, महंगाई बढ़ी : सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद
Read Time:2 Minute, 56 Second

बीएनटी न्यूज़

लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने शनिवार को विधानसभा में कुंभ मेले की तैयारियों और बजट को लेकर सरकार पर हमला बोला। सपा ने कहा कि सरकार कुंभ जैसे महत्वपूर्ण आयोजन की व्यवस्था पर ध्यान नहीं दे रही है, जिससे श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि कुछ लोग षड्यंत्र रचने में लगे हैं, लेकिन सपा ने इसे सरकार की नाकामी छुपाने का प्रयास बताया। सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने कहा कि अखिलेश यादव के नेतृत्व में पार्टी लगातार कुंभ की तैयारियों को लेकर सरकार से सवाल कर रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने इस महत्वपूर्ण आयोजन को लेकर कोई ठोस योजना नहीं बनाई, जिससे अव्यवस्थाओं की आशंका बढ़ गई है। उन्होंने यह भी कहा कि कुंभ में अब तक कई घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन सरकार ने पीड़ितों की सूची तक जारी करने में देरी की और घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं की।

इसके अलावा, केंद्रीय बजट को लेकर भी सपा ने सरकार पर निशाना साधा। फखरुल हसन चांद ने कहा कि यह बजट भी जनता के लिए निराशाजनक है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने महंगाई और बेरोजगारी को बढ़ावा दिया है, लेकिन इस बजट में न तो किसानों और मजदूरों के लिए कुछ रखा गया है और न ही आम जनता को कोई राहत मिली है। उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव कर राहत देने का दावा कर रही है, लेकिन जनता पर लगने वाले अन्य करों, विशेष रूप से जीएसटी का कोई समाधान नहीं किया गया है।

चांद ने भाजपा सरकार पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए बयानबाजी कर रही है। उन्होंने मांग की कि कुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाए। चांद ने यह भी कहा कि सरकार को उन लोगों की सुध लेनी चाहिए, जिन्होंने कुंभ में अपने प्रियजनों को खो दिया है। पार्टी ने सरकार से पारदर्शिता और जवाबदेही की मांग की है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *