BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   शुक्रवार, 07 मार्च 2025 01:40 AM
  • 19.07°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. पीओके पर जयशंकर के बयान ने पाकिस्तान को हिलाकर रख दिया : अर्जुन सिंह
  2. पीएम मोदी के उत्तराखंड में योगा कैंप की अपील को श्री श्री रविशंकर ने सराहा, कहा- ‘हम सुझाव मानेंगे’
  3. बिहार : तेजस्वी ने सरकार में आने के बाद ताड़ी से बैन हटाने का किया वादा, कांग्रेस विधायक ने किया स्वागत
  4. राज्य सरकार ताड़ी के नाम पर पासी समाज को प्रताड़ित करना करे बंद : तेजस्वी यादव
  5. देवभूमि उत्तराखंड आध्यात्मिक ऊर्जा से ओत-प्रोत, मुखवा आकर मैं धन्य: पीएम मोदी
  6. उत्तराखंड: हर्षिल में पीएम मोदी ने की मां गंगा की पूजा-अर्चना
  7. दिल्ली के निजी स्कूलों में 2.5 लाख ईडब्लूएस छात्रों के दाखिले के लिए निकाली ऑनलाइन लॉटरी
  8. लखनऊ की अदालत में पेश नहीं हुए राहुल गांधी, जज ने लगाया दो सौ रुपये का जुर्माना
  9. देवभूमि उत्तराखंड में दो नए रोपवे की मंजूरी से श्रद्धालुओं का बचेगा समय : पीएम मोदी
  10. बिहार को ‘रिटायर्ड और टायर्ड’ मुख्यमंत्री नहीं चाहिए : तेजस्वी यादव
  11. केंद्र ने उत्तराखंड में दो रोपवे परियोजना को दी मंजूरी, 36 मिनट में केदारनाथ की यात्रा
  12. अमित मालवीय ने मणिशंकर अय्यर का राजीव गांधी की योग्यता पर सवाल उठाते वीडियो किया शेयर, लिखा- पर्दा हटे
  13. तेजस्वी यादव परिवार से बाहर के किसी व्यक्ति को अध्यक्ष बनाने का साहस दिखाएं : मनीष सिन्हा
  14. ‘अबू आजमी को यूपी भेज दो, इलाज हम कर देंगे’, औरंगजेब के बयान पर सपा पर बरसे सीएम योगी
  15. चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा भारत: हार्दिक पांड्या की तूफानी पारी

बिहार में अप्रैल से शुरू होगी गेहूं की खरीद, अब तक 24,324 किसानों ने कराया निबंधन : प्रेम कुमार

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 06 मार्च 2025, 10:29 PM IST
बिहार में अप्रैल से शुरू होगी गेहूं की खरीद, अब तक 24,324 किसानों ने कराया निबंधन : प्रेम कुमार
Read Time:3 Minute, 27 Second

बीएनटी न्यूज़

पटना। बिहार में किसानों की गेहूं की खरीद 1 अप्रैल से शुरू होगी। सरकार गेहूं खरीद के लक्ष्य को पूरा करने के लिए तैयार है।

बिहार के सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने गुरुवार को बताया कि 1 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू हो जाएगी। गेहूं की बिक्री के लिए अब तक 24,324 किसानों ने निबंधन किया है। सरकार ने इस साल गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,275 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 2,425 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है।

मंत्री ने बताया कि जो भी किसान गेहूं की बिक्री करना चाहते हैं, उनसे उनकी फसल खरीदने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। फसल खरीद की पूरी प्रक्रिया पोर्टल के माध्यम से पूरी की जा रही है। वर्ष 2024-25 में 45 लाख टन धान की खरीद का लक्ष्य रखा गया था। इसमें 87 प्रतिशत खरीद पूरी कर ली गई है। पैक्स के माध्यम से 39.23 लाख टन धान की खरीद की गई है। बिहार में जिन किसानों ने पैक्स के जरिए धान बेचे हैं, उन्हें 48 घंटे के अंदर भुगतान कर दिया गया है।

प्रेम कुमार ने बताया कि राज्य की सहकारी समितियों में 7,056 गोदाम का निर्माण पूरा हो चुका है, जिससे 15.67 लाख टन भंडारण की क्षमता विकसित की गई है। इसके साथ ही 2023-24 में 169 करोड़ की लागत से 325 गोदाम निर्माण का कार्य प्रगति पर है, जबकि वर्ष 2024-25 में 147 करोड़ रुपये की लागत से 259 गोदाम बनवाए जा रहे हैं। इन गोदामों से 2.5 लाख टन भंडारण क्षमता विकसित होगी।

आगामी योजनाओं की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी 38 जिलों के 534 प्रखंडों में प्राथमिक सब्जी सहकारी समिति का गठन कर संघ से जोड़ने की तैयारी की जा रही है। कुल नौ संघों का गठन कर योजना का विस्तार किया जाएगा। राज्य में सुधा के तर्ज पर विभिन्न प्रखंडों में वैजफेड एवं कॉम्फेड के सहयोग से ‘तरकारी’ (सब्जी) आउटलेट खोला जाएगा।

सहकारिता मंत्री ने बताया कि राज्य में ज्यादा प्याज उत्पादन करने वाले प्रखंडों को चिह्नित कर इसके भंडारण के लिए गोदाम का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की कोशिश है कि बिहार में सब्जी उत्पादन करने वाले किसान दूसरे राज्यों में सब्जी बेच सकें। इसके लिए जिला स्तर पर ‘हब’ का निर्माण कराया जाएगा। इससे सब्जियों का सही भंडारण कर इसे राज्य से बाहर निर्यात किया जा सकेगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *