
बीएनटी न्यूज़
पटना। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बाद सीजफायर की घोषणा को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि भारत के लोगों को अपनी सेना पर गर्व है जिसने अपने शौर्य को एक बार दिखा दिया।
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भारत के लोगों को अपने नेतृत्व पर भरोसा है। भारतीय सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का सिर ऊंचा किया है। हम गर्व से कहते हैं कि हम हिंदुस्तानी हैं। कांग्रेस नेता और पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की तारीफ किए जाने पर उन्होंने कहा कि यह समय ऐसा है, जो देश के खिलाफ बोलेगा, जनता उसे स्वीकार नहीं करेगी। चिदंबरम ने जो कहा है, देश का मिजाज वैसा ही है।
विपक्ष द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर संसद का विशेष सत्र बुलाने पर भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि देश की जनता ने जो मांग की उसको प्रधानमंत्री ने पूरा कर दिया है। आतंकी हमले को देश के खिलाफ हमला बताए जाने की शर्तों को लेकर उन्होंने कहा कि इससे बड़ी बात कुछ हो भी नहीं सकती है। कुछ लोग प्रधानमंत्री के खिलाफ कहते रहेंगे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की सेवा करते रहेंगे।
बता दें कि पिछले महीने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद देश आक्रोशित था। इस घटना के बाद देशभर में बदले और बड़ी सैन्य कार्रवाई की मांग उठने लगी। इसके बाद ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों को बर्बाद किया। उसके बाद पाकिस्तान के जवाबी हमलों के बाद भारतीय सेना ने उसके सैन्य ठिकानों को भी निशाना बनाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्ण युद्ध की जगह संतुलित और रणनीतिक तरीके से जवाब दिया है। इसकी तारीफ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम भी कर रहे हैं। उन्होंने एक लेख के जरिए मोदी सरकार की युद्ध नीति की सराहना की है।