BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   शनिवार, 19 अप्रैल 2025 12:26 AM
  • 27.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. प्रदूषण से निपटने के लिए पूरे साल का प्लान, यमुना भी होगी साफः सीएम रेखा गुप्ता
  2. गुड फ्राइडे हमें दयालुता, करुणा और हमेशा उदार हृदय रखने की प्रेरणा देता है : पीएम मोदी
  3. आईपीएल 2025 : विल जैक्स का शानदार प्रदर्शन, मुंबई इंडियंस ने हैदराबाद को चार विकेट से हराया
  4. वक्फ संशोधन अधिनियम पर सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश का कांग्रेस ने किया स्वागत, बताया संविधान की जीत
  5. दाऊदी बोहरा समाज के प्रतिनिधियों ने वक्फ कानून को सराहा, पीएम मोदी के विजन का किया समर्थन
  6. पीएम मोदी ने दाऊदी बोहरा समुदाय से की बातचीत, वक्फ कानून को बताया ऐतिहासिक कदम
  7. मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर ‘महागठबंधन’ ने नहीं खोले पत्ते, भाजपा-जदयू ने कसा तंज
  8. दाउदी बोहरा समाज के प्रतिनिधिमंडल ने पीएम मोदी से की मुलाकात, वक्फ कानून में संशोधन के लिए जताया आभार
  9. मुर्शिदाबाद हिंसा : तस्वीरें गवाह, उपद्रवियों ने सैकड़ों घर लूटे, जलाकर किया राख
  10. मोदी मैजिक : यूं ही नहीं प्रधानमंत्री मोदी हैं दमदार, हर किरदार में लगते हैं शानदार
  11. ‘नेशनल हेराल्ड’ मामले में वित्तीय अनियमितता को लेकर सरदार पटेल ने भी दी थी पंडित नेहरू को चेतावनी, जताई थी कई आशंकाएं
  12. उपराष्ट्रपति ने न्यायपालिका की भूमिका पर उठाए सवाल, ‘राष्ट्रपति को निर्देश देना असंवैधानिक’
  13. वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को दिया सात दिन का समय, डिनोटिफिकेशन और नई नियुक्तियों पर रहेगी रोक
  14. राहुल गांधी अगले हफ्ते अमेरिका जाएंगे, ब्राउन यूनिवर्सिटी में देंगे भाषण
  15. बंगाल में प्रशासनिक तंत्र पूरी तरह से चरमराया, राष्ट्रपति शासन लागू हो: जगदंबिका पाल

भोपाल : सेंट्रल पार्क प्रोजेक्ट में कई बड़े अधिकारियों और मंत्रियों के नाम शामिल

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 05 जनवरी 2025, 6:57 PM IST
भोपाल :  सेंट्रल पार्क प्रोजेक्ट में कई बड़े अधिकारियों और मंत्रियों के नाम शामिल
Read Time:3 Minute, 8 Second

बीएनटी न्यूज़

भोपाल। मध्य प्रदेश में सेंट्रल पार्क प्रोजेक्ट में कई बड़े अधिकारियों और मंत्रियों की जमीनें शामिल हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 18 दिसंबर को इस प्रोजेक्ट से जुड़े दो दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की थी।

इस कार्रवाई में सेंट्रल पार्क प्रोजेक्ट के तहत डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के दोनों बेटों, हर्ष देवड़ा और अन्य के नाम पर भी जमीन खरीदी गई है। इसके अलावा, पूर्व मंत्री और विधायक भूपेंद्र सिंह की भी सेंट्रल पार्क में जमीन पाई गई है। वहीं सीहोर विधायक सुदेश राय की जमीन भी इस प्रोजेक्ट में शामिल है।

इस मामले में त्रिशूल कंस्ट्रक्शन के मालिक राजेश शर्मा की संपत्तियों को अटैच कर दिया गया। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने राजेश शर्मा की 375 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति को अटैच किया। यह कार्रवाई संपत्ति को लेकर चल रही जांच का हिस्सा है और इस मामले में आगे और खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।

भू-राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर इन लोगों की भू संपत्तियों से जुड़ी जानकारी है। जो जमीन को लेकर की गई गड़बड़ी की ओर इशारा करती है।

बता दें कि पिछले कई सालों में शहर के रातीबढ़, मेंडोरा, नीलबड़, मेंडोरी में बेशकीमती जमीन खरीदी गई थी। बीते दिनों अफसरों के हाथ मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस और उनकी पत्नी के नाम जमीन खरीदी के दस्तावेज हाथ लगे थे। यह खरीद-फरोख्त बिल्डर राजेश शर्मा और उसके सहयोगियों के जरिए हुई थी। राजेश शर्मा पर हुई कार्रवाई में कुछ अन्य अधिकारी, नेता, व्यापारी और अन्य लोगों के सामने आए थे।

अब तक की जांच में सामने आया है कि नियमों को ताक पर रखते हुए यह जमीन खरीदी गई। राजेश शर्मा के जरिए इकबाल सिंह बैंस ने पत्नी और अपने नाम पर करोड़ों रुपए की जमीन ली। त्रिशूल, क्वालिटी और ईशान बिल्डर के कुल 52 ठिकानों पर पड़ताल में आयकर विभाग को 10 करोड़ रुपए कैश भी मिले। इसके साथ ही 25 लॉकर और गोल्ड समेत बड़ी संख्या में जमीन की खरीद-फरोख्त किए जाने के दस्तावेज भी मिले थे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *