
बीएनटी न्यूज़
भोपाल। मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार के पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल के बयान को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस ने ऐलान किया है कि जनता को ‘भिखारी’ कहने वाले मंत्री का 6 मार्च को पूरे प्रदेश में पुतला दहन किया जाएगा, जिसमें ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों सहित ब्लॉक, मंडल एवं सेक्टर के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहेंगे।
कांग्रेस ने बुधवार को पूरे प्रदेश में पत्रकार वार्ताओं का आयोजन कर मंत्री प्रह्लाद पटेल पर जमकर हमला बोला। इस दौरान ऐलान किया गया कि पार्टी 8 मार्च को जिला मुख्यालयों पर धरना देगी और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मंत्री से इस्तीफे की मांग करेगी।
राजधानी में कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश मीडिया अध्यक्ष मुकेश नायक, भोपाल शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना, भोपाल ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष अनोखी मानसिंह पटेल, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता तथा मीडिया प्रभारी (भोपाल) मिथुन अहिरवार ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश की भाजपा सरकार के मंत्री पटेल के बयान को जनता का अपमान बताया। नेताओं ने मंत्री और भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं से माफी मांगने की मांग की। इसके साथ ही मंत्री से इस्तीफा देने को कहा।
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि चुनाव के पहले जनता को लालच देकर खरीदने की कोशिश करना और चुनाव के बाद उसी जनता को अपमानित करना भाजपा की पुरानी आदत है। अब, प्रदेश सरकार के मंत्री का बयान जनता का अपमान है।
कांग्रेस नेताओं ने भाजपा के पिछड़े वर्ग के नेताओं की चुप्पी साधने पर सवाल उठाए हैं और कहा कि चुनाव के पहले इनके नेता जनता की मांगों को लेकर सड़क पर आने की बात कहते थे। अब कहते हैं कि कागज पर अपना अधिकार मांगना भीख है।
नेताओं ने आगे कहा कि मंत्री जनता के सेवक हैं। उन्हें जनता के अपमान के लिए माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस पार्टी जनता के अधिकारों के लिए निर्णायक लड़ाई लड़ेगी।