बीएनटी न्यूज़
अयोध्या। समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद आश्वस्त हैं कि उनके बेटे अजीत मिल्कीपुर में जीत कर इतिहास रचेंगे। यहां पर 5 फरवरी को उपचुनाव है। रविवार को बीएनटी न्यूज़ से बातचीत के दौरान सपा सांसद ने कहा, “मेरा बेटा मिल्कीपुर विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर इतिहास रचेगा।”
सांसद ने कहा कि अयोध्या सीट से चुनाव जीतकर मैंने इतिहास रचा था। देश और दुनिया में अयोध्या सीट की चर्चा होती है। लोगों में सवाल पैदा हो गया है कि कैसे मैं चुनाव जीता और भाजपा कैसे हार गई। क्योंकि, यह लोग तो कहते थे श्री राम को वह लेकर आए हैं। लेकिन, श्री राम तो मेरे साथ थे। अयोध्या में हम जीते और इतिहास रचा।
अवधेश प्रसाद ने कहा, “इस सीट (अयोध्या) पर जीत के बाद मिल्कीपुर विधानसभा सीट खाली हो गई थी। मतदाता को विश्वास था कि जल्द चुनाव होंगे लेकिन भाजपा ने चुनाव नहीं होने दिया। अब चुनाव आयोग ने घोषणा कर दी है। 5 फरवरी को यहां की जनता मेरे बेटे समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद के समर्थन में वोट करेगी। यहां से समाजवादी पार्टी की जीत का संदेश 2027 के विधानसभा चुनाव तक पहुंचेगा। 2027 में इंडिया ब्लॉक की सरकार बनेगी।”
भाजपा ने मिल्कीपुर विधानसभा सीट से चुनाव नहीं कराने के लिए तमाम कोशिश की। क्योंकि, यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए तो मिल्कीपुर विधानसभा पर उपचुनाव नहीं हुए। जबकि इस सीट पर भी चुनाव होना चाहिए था।
सपा सांसद ने आगे कहा, “योगी आदित्यनाथ लगातार अयोध्या का दौरा कर रहे हैं, उनके 16 मंत्री भी डेरा डाले हुए हैं। मैं यह कहना चाहता हूं कि इससे कुछ भी फायदा नहीं होने वाला है। श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का हम स्वागत करते हैं। वह अयोध्या आए। लेकिन यहां जो सोलर लाइट चोरी हुई आज तक पता नहीं चला अपराधी कौन था? राम पथ पर अंधेरा है। मंदिर के पास श्री राम अस्पताल की दयनीय स्थिति है। देश और दुनिया के लोग मंदिर के दर्शन करने आ रहे हैं। लेकिन इस अस्पताल में गंदगी है। मरीजों के लिए दवाई नहीं है।”
सांसद ने दावा किया कि प्रदेश की सीएम के दौरे का मतलब उनका डर है। बोले, वह बार-बार क्यों आ रहे हैं क्योंकि उन्हें डर लगता है। उन्हें किसानों की चिंता नहीं है। सांड किसानों की खेती को चौपट करते हैं और किसानों पर हमला करते हैं जिससे किसानों की मृत्यु भी हुई है। हमने सरकार से मुआवजे की मांग भी की है।
इंडी अलायंस में टूट पर उन्होंने कहा- इंडिया ब्लॉक का गठबंधन बड़े उद्देश्यों के लिए हुआ है। इसका उद्देश्य बाबा भीमराव अंबेडकर का संविधान बचाना है। अग्निवीर योजना ने हमारे युवाओं का मनोबल गिराया है। सेना का मनोबल मुलायम सिंह यादव ने बढ़ाया था। चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया था तो मुलायम सिंह यादव ने कहा था जो भी जमीन पर कब्जा करेगा हम छाती पर चढ़कर जवाब देंगे। इंडिया गठबंधन अच्छे कार्यों के लिए बना है।
महाकुंभ पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, हम सौभाग्यशाली हैं कि हमें पूर्व में भी महाकुंभ में जाने का मौका मिला। मैं सरकार से अपील करता हूं कि महाकुंभ की अच्छी तैयारी करे। जिससे किसी को कोई दिक्कत न हो। पूजा पाठ हम बंद कमरे में करते हैं इसका प्रचार नहीं करते हैं, मैं महाकुंभ में जाऊंगा।