BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   सोमवार, 07 अप्रैल 2025 11:01 PM
  • 31.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 50 रुपए बढ़ी, 8 अप्रैल से प्रभावी
  2. 14 से 25 अप्रैल तक ‘बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर स्वाभिमान अभियान’ चलाएगी भाजपा
  3. पटना : राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हंगामा, दो गुट आपस में भिड़े
  4. हम बिहार का चेहरा बदलना चाहते हैं : राहुल गांधी
  5. केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने राहुल गांधी की यात्रा को ‘फैशनेबल यात्रा’ करार दिया
  6. राजद पर दबाव बनाने के लिए राहुल गांधी कर रहे बिहार की यात्रा : शाहनवाज हुसैन
  7. नौकरी गंवाने वाले शिक्षकों से ममता बनर्जी ने की मुलाकात, बोलीं- जब तक जिंदा हूं, नहीं छीनने दूंगी नौकरी
  8. पूर्व मंत्री दद्दू प्रसाद ने थामा सपा का दामन, अखिलेश बोले पीडीए की लड़ाई को आगे बढ़ाएंगे
  9. भारतीय शेयर बाजार क्यों हुआ क्रैश?
  10. दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों की फीस वृद्धि पर बवाल, आतिशी ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को लिखा पत्र
  11. टैरिफ नहीं ‘दवा’ ! शेयर बाजार में हाहाकार के बीच ट्रंप ने अपनी नीतियों को ठहराया ‘सही’
  12. बेगूसराय पहुंचे राहुल गांधी, ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा में हुए शामिल
  13. जम्मू-कश्मीर विधानसभा में ‘वक्फ’ पर स्थगन प्रस्ताव खारिज, पीडीपी बोली- दुर्भाग्यपूर्ण है स्पीकर का फैसला
  14. वक्फ कानून को चुनौती मामला : याचिकाओं पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट ने जताई सहमति
  15. जम्मू-कश्मीर में ‘वक्फ’ पर घमासान, कांग्रेस विधायक बोले- कोई भी इस कानून से खुश नहीं

राजस्थान हाईकोर्ट से आसाराम बापू को राहत, 1 जुलाई तक बढ़ाई अंतरिम जमानत

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 07 अप्रैल 2025, 5:55 PM IST
राजस्थान हाईकोर्ट से आसाराम बापू को राहत, 1 जुलाई तक बढ़ाई अंतरिम जमानत
Read Time:3 Minute, 33 Second

बीएनटी न्यूज़

जयपुर। नाबालिग लड़की से बलात्कार के मामले में जोधपुर सेंट्रल जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम को राजस्थान हाईकोर्ट से राहत मिली है। हाईकोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट की तय शर्तों को बरकरार रखते हुए उनकी अंतरिम जमानत 1 जुलाई तक बढ़ा दी है। जस्टिस दिनेश मेहता और जस्टिस विनीत कुमार की खंडपीठ ने सोमवार को अर्जी पर सुनवाई की।

आसाराम बापू 14 जनवरी से 31 मार्च तक अंतरिम जमानत पर थे। जमानत अवधि समाप्त होने के बाद उन्होंने 1 अप्रैल को आत्मसमर्पण कर दिया था। इसके बाद उन्हें उसी रात एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वे अभी भी भर्ती हैं।

आसाराम के वकील निशांत बोरा ने स्पष्ट किया कि मामले की सुनवाई 2 अप्रैल को हुई थी। इस सुनवाई के दौरान पीड़िता के वकील पीसी सोलंकी ने आसाराम पर सुप्रीम कोर्ट की शर्त का उल्लंघन करने का आरोप लगाया, जिसमें उन्हें प्रवचन देने से मना किया गया था।

इस आरोप के बाद, राजस्थान हाईकोर्ट ने आसाराम को हलफनामा पेश करने का निर्देश दिया। निशांत बोरा ने बताया कि हलफनामा कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट ने पूछा कि क्या आसाराम ने अंतरिम जमानत अवधि के दौरान प्रवचन दिया था। पीड़िता से भी हलफनामा मांगा गया था। पीड़िता के वकील ने दावा किया कि आसाराम ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित अंतरिम जमानत की शर्तों का उल्लंघन किया है।

अंतरिम जमानत अवधि समाप्त होने के बाद आसाराम ने 1 अप्रैल को दोपहर 1.30 बजे जोधपुर सेंट्रल जेल में आत्मसमर्पण कर दिया था। करीब 10 घंटे जेल में बिताने के बाद उन्हें 1 अप्रैल को रात 11.30 बजे पाली रोड स्थित आरोग्यम निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। 3 अप्रैल को आसाराम फॉलो-अप चेकअप के लिए एम्स गए और उसी शाम आरोग्यम अस्पताल वापस आ गए। वह अभी भी इसी अस्पताल में भर्ती हैं।

28 मार्च को, गुजरात हाईकोर्ट ने आसाराम को दूसरी बार तीन महीने की अंतरिम जमानत दी थी। इसके बाद 1 अप्रैल को जब राजस्थान हाईकोर्ट फिर से शुरू हुआ तो आसाराम के वकील निशांत बोरा ने पहले दायर की गई याचिका पर तत्काल सुनवाई का अनुरोध किया। अदालत ने 2 अप्रैल को मामले की सुनवाई की और करीब आधे घंटे के विचार-विमर्श के बाद, अदालत ने अगली सुनवाई सात अप्रैल के लिए निर्धारित करने का निर्णय लिया था।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *