BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   गुरुवार, 10 अप्रैल 2025 10:45 PM
  • 29.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. 26/11 अटैक केस से जुड़ीं फाइलें और अन्य रिकॉर्ड दिल्ली की स्पेशल NIA कोर्ट में पहुंचे
  2. तहव्वुर राणा केस: जांच एजेंसी का पक्ष रखेंगे नरेंद्र मान, केंद्र ने किया विशेष लोक अभियोजक नियुक्त
  3. महावीर जयंती : राष्ट्रपति मुर्मू, उपराष्ट्रपति धनखड़ और पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
  4. नया वक्फ एक्ट धार्मिक स्वतंत्रता-संविधान पर हमला: राहुल गांधी
  5. केंद्र सरकार ने तीन बड़ी परियोजनाओं को दी मंजूरी, पीएम मोदी ने की तारीफ
  6. बंगाल में एकता और भाईचारा कभी कम नहीं होगा, चाहे कुछ लोग हमें बांटने की कितनी भी कोशिशें क्यों न करें: सीएम ममता
  7. ‘ये जब तक रहेंगे, देश का नुकसान ही होगा’, एनडीए पर भड़के तेजस्वी यादव
  8. 26/11 मुंबई हमला : कानून के लंबे हाथ आखिरकार आरोपी तहव्वुर राणा तक पहुंचे
  9. राहुल गांधी ने ओबीसी समाज के एक बड़े वर्ग के कांग्रेस पार्टी से दूर होने की ओर खींचा ध्‍यान : टीएस सिंह देव
  10. मुंबई में अरविंद सावंत और वर्षा गायकवाड़ के पोस्टर लगे, बताया गद्दार
  11. कोलकाता में भाजयुमो का ममता सरकार के खिलाफ धरना, 26 हजार शिक्षकों का मामला
  12. राहुल गांधी से प्रेरणा लेकर सफेद टी-शर्ट पहनेंगे एनएसयूआई से जुड़े छात्र
  13. वक्फ संशोधन कानून मुस्लिम समाज के हित में, डरने की जरूरत नहीं : शाहनवाज हुसैन
  14. तहव्वुर राणा का भारत प्रत्यर्पण स्वागतयोग्य, विजय माल्या, नीरव और ललित मोदी को भी लाए सरकार : नाना पटोले
  15. मोदी कैबिनेट ने लिए बड़े फैसले, रेल लाइन प्रोजेक्ट, जीरकपुर बाईपास समेत तीन परियोजनाओं को दी मंजूरी

विधेयक से वक्फ की जमीनों के नाम पर नहीं होगा भ्रष्टाचार, गरीबों को भी मिलेगा न्याय : चंद्रशेखर बावनकुले

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 04 अप्रैल 2025, 10:00 AM IST
विधेयक से वक्फ की जमीनों के नाम पर नहीं होगा भ्रष्टाचार, गरीबों को भी मिलेगा न्याय : चंद्रशेखर बावनकुले
Read Time:3 Minute, 42 Second

बीएनटी न्यूज़

मुंबई। बीजेपी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक 2025 के पारित होने पर खुशी जताई है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महाराष्ट्र की जनता की ओर से आभार व्यक्त किया और कहा कि यह बिल मुसलमानों को राहत देगा।

बावनकुले ने कहा कि इस विधेयक से वक्फ की जमीनों पर हुए भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी और गरीबों को उनका हक मिलेगा।

बावनकुले ने कहा, “लंबी चर्चा के बाद यह बिल पास हुआ। महाराष्ट्र और देश की जनता आज खुश है। वक्फ ने कुछ मंदिरों की जमीनों पर जबरदस्ती कब्जा कर लिया था। करोड़ों रुपये की संपत्तियों में बड़ा भ्रष्टाचार हुआ। अब इस बिल से सरकार को अधिकार मिलेंगे। कलेक्टर सर्वे करेंगे और गलत तरीके से ली गई जमीनें वापस ली जाएंगी।”

उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस की सरकार इस कानून को पूरी तरह लागू करेगी। उन्होंने कहा, “जिनकी जमीनें वैध हैं, उन्हें वापस मिलेंगी। जिनका नाम गलती से वक्फ में चढ़ गया, वह भी सर्वे में ठीक होगा। जनता को बड़ी राहत मिलेगी।”

उन्होंने शिवसेना (यूबीटी) के सांसदों के विरोध पर निशाना साधा। बावनकुले ने कहा, “शिवसेना (यूबीटी) ने वोट बैंक की राजनीति के लिए बिल का विरोध किया। उद्धव ठाकरे कांग्रेस की राह पर चल रहे हैं। उनकी मानसिकता मुंबई निगम चुनाव में वोट पाने की है। बालासाहेब ठाकरे ने हिंदुत्व के लिए बहुत कुछ किया, लेकिन उद्धव उनकी बात नहीं मान रहे।”

उन्होंने दावा किया कि उद्धव के इस रुख से उनकी पार्टी टूट रही है। उन्होंने कहा, “यूबीटी के कार्यकर्ता पार्टी छोड़ रहे हैं। कुछ हमारे पास आना चाहते हैं, कुछ शिंदे के पास जाएंगे। उद्धव का यह फैसला उनकी पार्टी के लिए बड़ा झटका है।”

बावनकुले ने कहा कि जनता चाहती है कि सरकार भ्रष्टाचार खत्म करे और गरीबों को न्याय दे। उन्होंने कहा, “जिन्होंने वक्फ की जमीनें हड़पकर बड़े-बड़े घर बनाए, उनके खिलाफ हमारी लड़ाई है। यह गरीबों को हक दिलाने की आवाज है।”

उन्होंने नागपुर का जिक्र करते हुए कहा कि अब देश की राजनीति में भी नागपुर की भूमिका बढ़ रही है।

उन्होंने कहा, “140 करोड़ जनता चाहती थी कि यह सुधार आए। मुगलशाही में जमीनों पर जबरदस्ती कब्जा हुआ था। अब सर्वे होगा और सच सामने आएगा।”

संजय राउत ने शिवसेना द्वारा बिल के समर्थन पर तंज कसा था। इस पर बावनकुले ने कहा, “संजय राउत को भाजपा और मोदी का डर सता रहा है। वे कांग्रेस की नीतियों पर चल रहे हैं। एक दिन यूबीटी कांग्रेस का संविधान कॉपी कर लेगी।”

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *