BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   सोमवार, 30 दिसंबर 2024 01:20 AM
  • 11.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. संभल जाएगा सपा का प्रतिनिधिमंडल, मृतकों के परिवारों से करेंगे मुलाकात
  2. मनमोहन सिंह के नाम पर राजनीति कर रही कांग्रेस : अनुराग ठाकुर
  3. नवी मुंबई हवाई अड्डे पर पहली लैंडिंग को जीत अदाणी ने बताया ‘ऐतिहासिक मील का पत्थर’
  4. पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, वाटर कैनन का प्रयोग
  5. सीएम योगी ने राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति को दिया महाकुंंभ का निमंत्रण
  6. पटना : बीपीएससी अभ्यर्थियों ने प्रशांत किशोर के नेतृत्व में गांधी मैदान से शुरू किया मार्च
  7. नया साल मनाने के खिलाफ फतवा जारी, मुसलमानों को ऐसा न करने की हिदायत
  8. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की अस्थियों के विसर्जन में नहीं पहुंचे गांधी परिवार और कांग्रेस नेता, भाजपा ने लगाया आरोप
  9. अखिलेश बोले, ‘सीएम योगी के आवास पर है शिवलिंग, वहां भी हो खुदाई’
  10. कौन हैं एरिका हूबर जिनके मन में बसता है आयुर्वेद, पीएम मोदी ने मन की बात में किया जिक्र
  11. स्वाति मालीवाल ने खोला स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ मोर्चा, अव्यवस्था पर उठाए सवाल
  12. ‘संविधान हमारे लिए गाइडिंग लाइट’, मन की बात में बोले पीएम मोदी
  13. ‘देश के प्रति उनकी सेवा को हमेशा याद रखा जाएगा’, पीएम मोदी ने मनमोहन सिंह को दी अंतिम श्रद्धांजलि
  14. पंचतत्व में विलीन हुए मनमोहन सिंह , राजकीय सम्मान के साथ दी गई विदाई
  15. डॉ मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा, पार्थिव देह के साथ वाहन में मौजूद रहे राहुल गांधी

संभल : जामा मस्जिद के पास पुलिस के चौकी निर्माण में महिलाओं ने किया श्रमदान, खुद को बताया सौभाग्यशाली

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 28 दिसंबर 2024, 11:29 PM IST
संभल : जामा मस्जिद के पास पुलिस के चौकी निर्माण में महिलाओं ने किया श्रमदान, खुद को बताया सौभाग्यशाली
Read Time:3 Minute, 16 Second

बीएनटी न्यूज़

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल के शाही जामा मस्जिद के पास एक नई पुलिस चौकी का निर्माण किया जा रहा है। इस निर्माण कार्य में शनिवार को महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और श्रमदान किया। बड़ी संख्या में निर्माण स्थल पर पहुंची महिलाओं ने अपने हाथों से फावड़ा चलाकर ईंटें उठाईं, कंक्रीट डाला और अन्य निर्माण कार्यों में मदद की। यहां तक कि बुजुर्ग महिलाएं श्रमदान में उत्साह के साथ शामिल हुईं।

इस अवसर पर समाज सेविका दीपा वार्ष्णेय ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी हो रही है कि यहां पुलिस चौकी का निर्माण हो रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस चौकी बन जाने से महिलाओं को काफी सुरक्षा का अहसास होगा, जिससे उन्हें अपने इलाके में और बाहर कहीं भी आने-जाने में सुरक्षा की भावना मिलेगी।

श्रमदान करने वाली माधुरी गुप्ता ने बताया, “मैंने शुभ काम में अपना कदम आगे बढ़ाया और इस दिशा में मुझे आप लोगों का सहयोग प्राप्त हुआ। मैं समझती हूं कि यह सब आपके सहयोग के बिना संभव नहीं था। मेरे पास आप सभी के सहयोग के लिए कोई शब्द नहीं हैं। मैं जब भी किसी शुभ काम के लिए अपने कदम बढ़ाती हूं, तो नारे जरूर लगाती हूं।”

इस तरह, महिलाओं ने न सिर्फ इस निर्माण कार्य में अपनी मेहनत से योगदान दिया, बल्कि इस बात को लेकर भी खुशी जाहिर की कि पुलिस चौकी के बनने से इलाके में शांति और सुरक्षा की स्थिति बेहतर होगी। उन्होंने इस अवसर पर “जय श्री राम” के नारे भी लगाए, जो उनके उत्साह और समाज में एकता की भावना को दर्शाता है।

इस मौके पर पंडित शोभित शास्त्री ने विधिपूर्वक मंत्रोच्चारण किया और पूजा-अर्चना कराई। इसके बाद, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने पुलिस चौकी के निर्माण के लिए नींव में ईंटें स्थापित कीं। उन्होंने बताया कि भूमि पूजन के साथ पुलिस चौकी की नींव रखी गई है और इसके निर्माण का काम लेआउट के अनुसार किया जाएगा।

पं. शोभित शास्त्री ने बताया कि इस शुभ अवसर पर वास्तु दोष से बचने के लिए वैदिक मंत्रों से पूजा की गई। इसके साथ ही, उन्होंने सुझाव दिया कि चौकी का नाम “सत्यव्रत नगर चौकी” रखा जाए, क्योंकि सत्यव्रत संभल का प्राचीन नाम है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *