BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   शनिवार, 01 मार्च 2025 03:00 AM
  • 18.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. ‘हम’ के ‘दलित समागम’ में पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, मांझी ने दलित आरक्षण का उठाया मुद्दा
  2. ‘जहान-ए-खुसरो’ के आयोजन में हिंदुस्तान की माटी की खुशबू : पीएम मोदी
  3. अमित शाह ने दिल्ली की कानून-व्यवस्था पर की उच्च स्तरीय बैठक
  4. कैग रिपोर्ट : 40 प्रतिशत गर्भवती महिलाओं को आयरन-फोलिक एसिड की गोलियां भी नहीं दे पाई ‘आप’ सरकार
  5. भारत के साथ साझेदारी हमारे लिए अहम : प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद यूरोपीय संघ प्रमुख
  6. इलाहाबाद हाई कोर्ट का फैसला, संभल में जामा मस्जिद की नहीं होगी रंगाई-पुताई
  7. दिल्ली विधानसभा में विपक्षी विधायकों के साथ अन्याय, आतिशी ने लिखा विजेंद्र गुप्ता को पत्र
  8. पुणे रेप केस : आरोपी दत्तात्रय गाडे को गिरफ्तार किया गया, रिश्तेदारों ने दी थी पुलिस को सूचना
  9. आयुष क्षेत्र ने समग्र कल्याण, अच्छे स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई: पीएम मोदी
  10. दिल्ली में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, आईएएस मधु रानी तेवतिया बनीं सीएम रेखा गुप्ता की सचिव
  11. बिहार विधानसभा चुनाव के बाद विलुप्त हो जाएगा इंडी अलायंस : शांभवी चौधरी
  12. एमके स्टालिन के ‘हिंदी विरोध’ पर अश्विनी वैष्णव ने पूछा, क्या राहुल गांधी सहमत हैं?
  13. नीतीश के बाद निशांत संभालेंगे जदयू की कमान : गोपाल मंडल
  14. बिहार सरकार के सात नए मंत्रियों को मिले विभाग, संजय सरावगी को राजस्व और भूमि सुधार की जिम्मेदारी
  15. पुणे बस दुष्कर्म मामला: आरोपी के बारे में जानकारी देने वाले को एक लाख रुपये इनाम देने की घोषणा

सीएम हेमंत ने विपक्ष को कहा ‘निकम्मा’, विरोध में भाजपा विधायकों का वॉकआउट

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 28 फ़रवरी 2025, 7:26 AM IST
सीएम हेमंत ने विपक्ष को कहा ‘निकम्मा’, विरोध में भाजपा विधायकों का वॉकआउट
Read Time:3 Minute, 43 Second

बीएनटी न्यूज़

रांची। झारखंड विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर दो दिनों तक चली चर्चा का गुरुवार को जवाब देते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विपक्ष पर जोरदार जुबानी हमला किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने इस राज्य को कीचड़ में धकेल दिया था। मेरी सरकार राज्य को कीचड़ से वापस निकालने का काम कर रही है।

सीएम सोरेन के भाषण के दौरान भाजपा विधायकों ने टोकते हुए राज्य में बालू की किल्लत पर जवाब देने को कहा तो जवाब में सोरेन ने कहा कि दबंगई नहीं चलने देंगे। बालू सबको मिल रहा है और सामान्य दर पर मिल रहा है। बीजेपी वाले बालू का धंधा करते हैं, इसलिए इनको ज्यादा तकलीफ हो रही है।

संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने विपक्ष को ‘निकम्मा’ बताया। इस पर नाराजगी जताते हुए भाजपा के सभी विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया।

सीएम ने कहा कि सरकार की योजनाओं को विपक्ष केवल कठघरे में खड़ा करता है। दो दिनों के वाद-विवाद में बीजेपी के किसी सदस्य ने सरकार की कोई भी उपलब्धि नहीं बताई। हमने विपक्ष के षड्यंत्रों के बावजूद राज्य में काम किया। इसका नतीजा सामने आया और विपक्ष के लोग अब भी वहीं हैं।

उन्होंने कहा कि नवंबर में दूसरी बार बनी हमारी सरकार ने अभी अपना पहला ओवर भी पूरा नहीं किया है। अभी पांच साल बाकी हैं। मैं इनके हर बॉल पर छक्का मारूंगा।

सरकार के कामकाज की चर्चा करते हुए सीएम सोरेन ने कहा कि हम धर्म से ऊपर उठकर काम कर रहे हैं। झारखंड देश का पहला राज्य है, जहां जनता के लिए एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है। सरकार ने रिम्स के पुनरुद्धार का बीड़ा उठाया है। हम आने वाले दिनों में रांची में एक और बड़ा मेडिकल कॉलेज खोलने जा रहे हैं।

उन्होंने केंद्र पर झारखंड के साथ भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि खेल और खिलाड़ियों के बजट में गुजरात को 30 फीसदी दिया जाता है, जबकि हमें 20-30 करोड़ दिया जाता है। मगर, हम घबराने वाले नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि कुछ दिन मैं मास्क लगाकर घूम रहा था, इस पर कुछ लोगों ने अफवाह उड़ा दी कि मुझे लंग्स कैंसर हो गया है। ऐसी बातें षड्यंत्र के तहत उड़ाई जाती हैं।

इसके पहले अभिभाषण पर चर्चा के दौरान भाजपा के वरिष्ठ विधायक बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य में इस कदर भ्रष्टाचार है कि थाना, अंचल और ब्लॉक में बगैर पैसा लिए जनता का काम नहीं होता। इस सरकार ने चुनाव के समय जनता की अदालत में किसानों से 3,200 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदने का वादा किया था और अब ये उन्हें 2,400 रुपए भी नहीं दे रहे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *