BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   शुक्रवार, 16 मई 2025 05:02 AM
  • 35.85°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. भारत-पाकिस्तान मध्यस्थता के दावे से पलटे ट्रंप, बोले – ‘मैंने मदद की’
  2. आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत को मिला इजरायल का साथ, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए दी बधाई
  3. देशभर में चल रहे तुर्किए का बहिष्‍कार स्‍वागत योग्‍य : देवेन्द्र फडणवीस
  4. दरभंगा में बिना अनुमति छात्रावास में राहुल गांधी का कार्यक्रम, प्राथमिकी दर्ज
  5. पिछड़े, अति पिछड़े और दलित छात्रों से बात करने आया था, प्रशासन ने हमें रोक दिया : राहुल गांधी
  6. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा के लिए संसद के विशेष सत्र की मांग से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने किया किनारा
  7. दोनों देशों के लिए ‘व्यापारिक समझौता’ लाभदायक होना जरूरी है, अमेरिका को लेकर जयशंकर का बयान
  8. रामगोपाल यादव ने विंग कंमाडर व्योमिका सिंह पर की विवादित टिप्पणी, जातिसूचक शब्दों का किया इस्तेमाल
  9. पाक पीएम ने उतारी प्रधानमंत्री मोदी की ‘नकल’, सैनिकों के दिखे साथ तो झूठ का हुआ पर्दाफाश
  10. दरभंगा में राहुल गांधी के काफिला को रोकने पर भड़की कांग्रेस, कहा- ‘उचित जवाब मिलेगा’
  11. राहुल गांधी समाज में अलख जगा रहे, यह भाजपा और जेडीयू को रास नहीं आ रहा : कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे
  12. ‘पाकिस्तान से बात सिर्फ आतंकवाद, पीओके पर होगी’, श्रीनगर में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
  13. जम्मू-कश्मीर मुठभेड़ में जैश के तीन आतंकवादी ढेर
  14. ‘सिंधु जल संधि’ खत्म करने से तिलमिलाया पाकिस्तान, भारत को पत्र लिखकर की फैसले पर पुनर्विचार की अपील
  15. कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी: विजय शाह बोले ‘मैं शर्मिंदा हूं, दिल से माफी मांगता हूं’

हिमाचल शिक्षा बोर्ड ने जारी किए 10वीं कक्षा के नतीजे, कांगड़ा की साइना ठाकुर बनी टॉपर

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 15 मई 2025, 11:56 PM IST
हिमाचल शिक्षा बोर्ड ने जारी किए 10वीं कक्षा के नतीजे, कांगड़ा की साइना ठाकुर बनी टॉपर
Read Time:2 Minute, 59 Second

बीएनटी न्यूज़

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने गुरुवार को 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। बोर्ड अध्यक्ष हेमराज बैरवा और कांगड़ा के डीसी ने संयुक्त रूप से नतीजे जारी किए।

इस साल परीक्षा में कुल 95,495 नियमित छात्रों ने भाग लिया, जिनमें से कुल 79.8 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं।

बोर्ड परीक्षाएं इस वर्ष 4 मार्च से 24 मार्च तक आयोजित की गई थीं और उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 8 मई तक चला। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार परिणाम बेहतर रहा है। 2024 में परीक्षा परिणाम 74.61 प्रतिशत था, जबकि इस बार यह बढ़कर 79.8 फीसदी पहुंच गया है।

इस बार के परिणामों में छात्राओं का दबदबा रहा। प्रदेशभर से टॉप 10 की सूची में कुल 117 छात्र-छात्राएं शामिल हुए, जिनमें 88 छात्राएं और 29 छात्र हैं। खास बात यह रही कि शीर्ष तीन स्थानों पर केवल छात्राओं ने ही जगह बनाई, जबकि कोई भी छात्र इन स्थानों में जगह नहीं बना पाया।

कांगड़ा जिले के भवारना की रहने वाली साइना ठाकुर ने 700 में से 696 अंक प्राप्त कर प्रदेशभर में पहला स्थान हासिल किया। साइना न्यूगल मॉडल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, भवारना की छात्रा हैं।

घंडालवीं बिलासपुर की रिदिमा शर्मा ने 700 में से 695 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया।

वहीं, तीसरे स्थान पर सोलन के स्वारघाट निवासी मुदिता शर्मा और बिलासपुर की घुमारवीं निवासी पर्निका शर्मा रहीं। दोनों ने 700 में से 694 अंक हासिल किए।

बोर्ड अध्यक्ष हेमराज बैरवा ने परिणाम जारी करते हुए छात्रों को बधाई दी और कहा कि इस बार छात्राओं का प्रदर्शन सराहनीय रहा है। बोर्ड राज्य में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है।

प्रदेश की टॉपर साइना ठाकुर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया। उन्होंने बताया कि नियमित पढ़ाई और आत्मविश्वास ही उनकी सफलता की कुंजी रही।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *