मप्र के मंत्री का आह्वान, ‘दोनों डोज लगवाने वाले 5 सौ पीएम केयर फंड में जमा करें’
भोपाल, 3 जुलाई (बीएनटी न्यूज़)| मध्य प्रदेश की पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगवा चुके सक्षम लोगों से प्रधानमंत्री केयर फंड में पांच सौ रुपये जमा करने का आह्वान किया है। मंत्री के इस बयान पर कांग्रेस ने हमला करते हुए भाजपा से यह जानना चाहा है कि क्या इस तरह का अभियान चलाया जा रहा है। मंत्री ठाकुर ने इंदौर में कहा कि, “कोविड की विसंगतियों की वजह से सब व्यवस्थाएं तो प्रभावित हुई हैं। मैं आप सभी से क्रमबद्ध प्रार्थना करना चाहती हूं कि यदि प्रभु ने हमें सक्षम और समर्थ बनाया है, तो जो वैक्सीन हमें लगी है। हम जानते हैं कि प्रति व्यक्ति एक डोज 250 रुपए का है। जिन्हें दोनों डोज लग चुके हैं। वे सभी एक डोज के 250 रुपए के मान से 500 रुपए पीएम केयर्स फंड में अवश्य डालें।”
पर्यटन मंत्री ठाकुर के इस बयान पर कांग्रेस हमलावर हो गई है। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर कहा है कि, “शर्म आनी चाहिये, पहले देश भर में फ्री वैक्सीन की घोषणा की और अब वैक्सीन के 500 रुपये मांग रहे हैं। मुख्यमंत्री और भाजपा नेतृत्व स्पष्ट करे कि क्या भाजपा जनता से वैक्सीन के दो डोज के 500 रुपये पीएम केयर फंड में लेने का अभियान चला रही है। नहीं तो मंत्री उषा ठाकुर पर कार्यवाही हो।”