दिल्ली भाजपा अध्यक्ष अतिक्रमण हटाने के लिए दक्षिणी, पूर्वी दिल्ली निगम को लिखेंगे पत्र
नई दिल्ली, 22 अप्रैल (बीएनटी न्यूज़)| दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हुई निगम प्रशासन की कार्रवाई के बाद अब दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता उत्तरी दिल्ली निगम के बाद अब दक्षिणी और पूर्वी दिल्ली नगर निगम को भी क्षेत्र में अतिक्रमण को हटाने के लिए दोनों महापौरों को पत्र लिखेंगे। उन्होंने गुरुवार को मीडिया के सामने कहा, “रोहिंग्या-मुसलमानों को पनाह देने वाली आम आदमी पार्टी, कांग्रेस एवं वामपंथियों सहित अन्य विपक्षी पार्टियां सक्रिय हो गई हैं, जिनका असली चेहरा सिर्फ दिल्ली ही नहीं, पूरा देश देख रहा है। दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई घटना के बाद दंगाइयों को, उनके गैरकानूनी धंधे एवं अतिक्रमण को बचाने के लिए वही गैंग पूरी तरह से सक्रिय हो गया है, जिसने 60 सालों तक देश के अंदर जाति-धर्म पर आधारित राजनीति को अपना आश्रय बनाकर शासन किया है।”
उन्होंने कहा, “दिल्ली भाजपा के मुताबिक, बांग्लादेशियों-रोहिंग्या पर बुलडोजर चलने पर जो वकील उच्चतम न्यायालय चले गए, ये वही हैं, जिन्होंने राम मंदिर बनने का विरोध किया था एवं श्री राम के अस्तित्व पर सवाल खड़े किए थे। राम मंदिर बनने का विरोध करने वाला वही संगठन है, जो दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी का समर्थन करता है। दंगाइयों के ऊपर कार्रवाई करने से बौखलाए विपक्ष का गठबंधन साफ नजर आ रहा है।”
आदेश गुप्ता ने आगे कहा कि पूरे देश को पता चल गया है कि रोहिंग्या बांग्लादेशियों का सरगना कौन है। पहले कांग्रेस ने इन्हें बसाया और आम आदमी पार्टी इन्हें मुफ्त बिजली, पानी एवं राशन उपलब्ध करवाने के साथ-साथ पैसे और अन्य सहायता दे रही है। यही नहीं, सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे करवाना, स्कूल, पार्क इत्यादि के जमीनों पर भी इन्हें बसाया है।