
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने जनसंपर्क विभाग को किया सम्मानित
चंडीगढ़, 26 दिसंबर (बीएनटी न्यूज़)| हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को सूचना, जनसंपर्क और भाषा विभाग को सम्मानित किया। हरियाणा सरकार के विज्ञापनों और उनके भुगतान में तेजी लाने के लिए आनलाइन रिलीज आर्डर तथा बिलिंग सिस्टम ईआरपी साफ्टवेयर तैयार करने को लेकर विभाग को सम्मानित किया गया है।
रिलीज ऑर्डर और बिल भुगतान जारी करने के लिए यह अपने तरह का पहला माध्यम होगा।
विभाग को यहां सुशासन दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में पुरस्कार प्राप्त हुआ।
इसके साथ ही अब सूचना एवं जनसंपर्क और भाषा विभाग में अखबारों के विज्ञापन के बिल और पेमेंट के भुगतान का सिस्टम ऑनलाइन हो गया है, जिससे पारदर्शिता बढ़ेगी।
मुख्यमंत्री ने प्रणाली में आवश्यक ई-सुधार लाने के लिए अधिकारियों की सराहना की।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यह सॉफ्टवेयर मीडिया घरानों को सरकार के विज्ञापन और भुगतान जारी करने की प्रक्रिया में पारदर्शिता और दक्षता लाएगा।
खट्टर ने कहा कि बिल जमा करने के 30 दिनों के भीतर ही बिलों का भुगतान कर दिया जाएगा।
विभागीय अधिकारी और क्लाइंट व्यापक डैशबोर्ड के माध्यम से ऑनलाइन जारी किए गए ऑर्डर और बिलों की स्थिति को ट्रैक कर सकेंगे।