
पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी ने की सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात
नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (बीएनटी न्यूज़)| कांग्रेस के नवनियुक्त पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से बुधवार को दिल्ली में मुलाकात की। चौधरी ने दोनों नेताओं से अलग-अलग मुलाकात की। हरीश चौधरी ने कहा कि दोनों नेताओं से ये सिर्फ एक शिष्टाचार मुलाकात थी। हरीश चौधरी ने सोनिया गांधी से शाम साढे पांच बजे दस जनपथ जाकर मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई। वहीं पंजाब में सियासी सरगर्मियों के बीच राहुल गांधी से उनकी मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है। पंजाब के कई अन्य नेता राहुल गांधी से अगले दो दिनों में मुलाकात कर सकते हैं।
गौरतलब है कि प्रभारी बनने के बाद दोनों नेताओं से उन्होंने पहली बार मुलाकात की। चौधरी मंगलवार कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रभारी-महासचिवों की बैठक के लिए दिल्ली पहुंचे थे। 1 नवंबर से देशभर में पार्टी का सदस्यता अभियान शुरू होने जा रहा है। सूत्रों की मानें तो इस दौरान उन्होंने पंजाब के सियासी हालात के बीच कांग्रेस को और मजबूत करने के लिए कांग्रेस कमेटी से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की।
हालांकि राजस्थान के राजस्व मंत्री का पद संभाल रहे चौधरी पंजाब प्रभारी बनने के बाद मंत्री पद छोड़ने की इच्छा पहले ही जता चुके हैं। चौधरी के अनुसार इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित पार्टी आलाकमान को भी अवगत करा दिया है। चौधरी ने कहा कि वे ‘एक व्यक्ति एक पद’ की विचारधारा में विश्वास रखते हैं और चाहते हैं कि पार्टी ने उन्हें जो नई जिम्मेदारी दी है उसे समर्पित भाव से निभा सकें। चौधरी उनके मुताबिक, वह पंजाब में संगठन को और अधिक समय देना चाहते हैं ताकि कांग्रेस चुनाव से पहले वहां मजबूत हो सके।
इससे पहले हरीश चौधरी ने कहा था कि वे मंत्री पद से अपने इस्तीफे को लेकर किसी तरह के विवाद या अटकलबाजी को हवा नहीं देना चाहते। उन्होंने कहा कि मैंने अपनी सोच पार्टी आलाकमान को अवगत करा दी है।