BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   मंगलवार, 24 दिसंबर 2024 05:54 PM
  • 18.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. पीएम मोदी ने कैथोलिक बिशप्स के क्रिसमस समारोह में पहली बार लिया हिस्सा, शेयर की तस्वीरें
  2. महाकुंभ में सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं, इंटेलिजेंस बढाएं, माफिया के गुर्गों पर भी कार्रवाई करें तेज : मुख्यमंत्री योगी
  3. देशवासियों के लिए आवाज उठाने पर राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर : कांग्रेस
  4. जम्मू-कश्मीर : आरक्षण नीति के खिलाफ सांसद आगा रूहुल्लाह व व‍िधायक वहीद पारा ने सीएम आवास के समक्ष किया प्रदर्शन
  5. भारत और पाकिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबला 23 फरवरी को यूएई में
  6. किसी का बीएसएफ, तो किसी का सीआईएसएफ में सि‍लेक्शन, नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वालों ने पीएम मोदी का किया शुक्रिया
  7. दिल्ली : ‘महिला सम्मान योजना’, ‘संजीवनी योजना’ के लिए पंजीकरण शुरू
  8. बिहार : ‘प्रगति यात्रा’ के पहले दिन सीएम नीतीश ने कई योजनाओं का किया शिलान्यास और उद्घाटन
  9. पीएम मोदी ने 71,000 युवाओं को बांटा नियुक्ति पत्र, बोले- ‘भारत का युवा, नए आत्मविश्वास से भरा हुआ’
  10. हम विकसित भारत के निर्माण में युवा साथियों की भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध : मोदी
  11. कांग्रेस 23 दिसंबर को गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ निकालेगी ‘आंबेडकर सम्मान यात्रा’
  12. भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को हराकर जीता पहला महिला अंडर-19 एशिया कप
  13. अभिजीत भट्टाचार्य ने महात्मा गांधी से की संगीतकार आरडी बर्मन की तुलना
  14. कुवैत ने प्रधानमंत्री मोदी को दिया अपना सर्वोच्च सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’
  15. रोहित, राहुल और आकाश को अभ्यास सत्र में लगी चोट, ख़तरे की बात नहीं

गठबंधन सरकारों में ‘पालक मंत्री’ पद को लेकर खींचतान होती रहती है : संजय राउत

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 23 दिसंबर 2024, 5:14 PM IST
गठबंधन सरकारों में ‘पालक मंत्री’ पद को लेकर खींचतान होती रहती है : संजय राउत
Read Time:4 Minute, 2 Second

बीएनटी न्यूज़

मुंबई। महाराष्ट्र में विभागों के बंटवारे के बाद ‘पालक मंत्री’ पद को लेकर रस्साकशी शुरू हो गई है। जिसे लेकर विपक्ष सत्ता पक्ष पर हमलावर है।

शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने सोमवार को ‘महायुति’ सरकार पर कहा कि गठबंधन सरकारों में इस तरह की खींचतान हमेशा होती रहती है, इससे कोई भी बच नहीं सकता। चाहे नेता कितनी भी बातें करें कि वे एक विचारधारा और रिश्ते के आधार पर साथ आए हैं, लेकिन असल में ऐसा कुछ नहीं है। वे सत्ता के लिए साथ आते हैं ताकि अपने लोगों को पद और मलाईदार मंत्रालय दिला सकें। सरकार बनाने का उद्देश्य सत्ता और संसाधनों को अपने हाथ में रखना होता है। मंत्री पद, विभागों और पालक मंत्री पदों के लिए अंत तक खींचतान चलती है।

उन्होंने कहा कि क्या किसी को बीड का संरक्षक मंत्री पद मिलने से सरपंच संतोष देशमुख को न्याय मिलेगा? अगर किसी को परभणी के संरक्षक मंत्री का पद मिलता है तो क्या पुलिस हिरासत में मरने वाले सूर्यवंशी को न्याय मिलेगा? मुंबई और ठाणे जैसे इलाकों में पालक मंत्री पद की होड़ जारी है। यहां किसी के पालक मंत्री बनने से मराठी मानुष पर हुए अन्याय का क्या समाधान होगा? यह पद सिर्फ इसलिए मांगा जाता है ताकि उस इलाके के सभी कामकाज पर नियंत्रण रखा जा सके।

उन्होंने कहा कि गढ़चिरौली में पालक मंत्री का पद पाने का असली मकसद खनन कंपनियों और हजारों करोड़ के खनिज व्यवसाय से लाभ लेना होता है। यही वजह है कि इस पद के लिए खींचतान जारी रहती है। मुंबई के पालक मंत्री पद का मराठी मानुष को सस्ते घर मिलने या उनके मुद्दों का समाधान करने से कोई लेना-देना नहीं है। बिल्डरों को लाभ पहुंचाने के लिए यहां पर पालक मंत्री पद के लिए दावा किया जाता है।

राउत ने कहा कि राज ठाकरे की उद्धव ठाकरे से मुलाकात की खूब चर्चा हो रही है। यह चर्चा मेरे जैसे कार्यकर्ताओं के बीच भी है। मैंने राज ठाकरे के साथ मिलकर काम किया है। मेरा उनसे और उनके परिवार से करीबी रिश्ता है। मेरी पार्टी के नेता उद्धव ठाकरे भी मेरे बहुत करीब हैं और बड़े भाई की तरह हैं। इसी बीच दोनों भाइयों के एक साथ आने से महाराष्ट्र खुश हुआ होगा। ठाकरे परिवार को महाराष्ट्र की जनता बहुत पसंद करती है। दोनों को जनता बेहद प्यार करती है।

उन्होंने आगे कहा कि दोनों की अलग-अलग पार्टियां हैं, लेकिन, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस राज ठाकरे के आदर्श हैं। हमारी पार्टी के साथ ऐसा नहीं है। ये वही लोग हैं, जो महाराष्ट्र के साथ अन्याय कर रहे हैं और हमारी पार्टी को तोड़ रहे हैं। हम उनके साथ नहीं जा सकते। हमारे बीच वैचारिक मतभेद हैं। लेकिन, एक परिवार के रूप में हम हमेशा एक हैं।

ये भी पढ़े

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *