BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   बुधवार, 05 मार्च 2025 11:45 PM
  • 15.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. केंद्र ने उत्तराखंड में दो रोपवे परियोजना को दी मंजूरी, 36 मिनट में केदारनाथ की यात्रा
  2. अमित मालवीय ने मणिशंकर अय्यर का राजीव गांधी की योग्यता पर सवाल उठाते वीडियो किया शेयर, लिखा- पर्दा हटे
  3. तेजस्वी यादव परिवार से बाहर के किसी व्यक्ति को अध्यक्ष बनाने का साहस दिखाएं : मनीष सिन्हा
  4. ‘अबू आजमी को यूपी भेज दो, इलाज हम कर देंगे’, औरंगजेब के बयान पर सपा पर बरसे सीएम योगी
  5. चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा भारत: हार्दिक पांड्या की तूफानी पारी
  6. तेजस्वी यादव पर भड़के नीतीश कुमार, कहा, ‘तुम्हारे पिता को हम ही बनाए थे सीएम’
  7. चुनाव अधिकारी राजनीतिक दलों के साथ करें नियमित बैठक : मुख्य निर्वाचन आयुक्त
  8. महिला समृद्धि योजना के पूरा न होने का आरोप, ‘आप’ ने किया प्रदर्शन
  9. डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन को दी जाने वाली सभी सहायता पर लगाई रोक
  10. स्वास्थ्य के नाम पर ‘आप’ सरकार में हुआ भ्रष्टाचार: रेखा गुप्ता
  11. किसानों के साथ सीएम मान की बातचीत विफल
  12. राहुल गांधी ने मंत्री वीरेंद्र कुमार को लिखा पत्र, पूछा-एनसीएससी और एनसीबीसी में पद खाली क्यों?
  13. मथुरा : होली में मुस्लिमों की एंट्री बैन की जाए : राजू दास
  14. कांग्रेस प्रवक्ता के रोहित शर्मा के बॉडी शेमिंग करने पर भड़के राजनेता, पार्टी से एक्शन की मांग
  15. जम्मू-कश्मीर : बजट सत्र पर कांग्रेस नेता तारिक हमीद ने कहा,’बहाल हो रहा है लोकतंत्र’

झारखंड में बगैर छात्र के चल रहे 103 सरकारी स्कूल, 7,930 में सिर्फ एक शिक्षक

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 04 मार्च 2025, 8:01 PM IST
झारखंड में बगैर छात्र के चल रहे 103 सरकारी स्कूल, 7,930 में सिर्फ एक शिक्षक
Read Time:3 Minute, 6 Second

बीएनटी न्यूज़

रांची। झारखंड में 103 सरकारी स्कूल ऐसे हैं, जहां एक भी विद्यार्थी नहीं हैं, लेकिन इन स्कूलों में 17 शिक्षक पदस्थापित हैं। वहीं, राज्य के 7,930 स्कूल ऐसे हैं, जहां सिर्फ एक शिक्षक पदस्थापित हैं। इन स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थियों की संख्या 3,81,455 है। यह आंकड़ा मंगलवार को झारखंड विधानसभा में सरकार की ओर से दिए गए जवाब में सामने आया।

धनबाद के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक राज सिन्हा ने स्कूलों में शिक्षकों और विद्यार्थियों की संख्या के संबंध में सवाल पूछा था। उन्होंने पूछा था कि क्या यह सच नहीं है कि राज्य के 199 स्कूलों में एक भी छात्र नहीं है, लेकिन 398 शिक्षक कार्यरत हैं?

विधायक ने कहा कि इन स्कूलों में पदस्थापित शिक्षकों को बैठाकर वेतन दिया जा रहा है। कई स्कूलों में अतिक्रमण कर दुकानें चल रही हैं और कई स्कूलों में रात में शराबियों का जमावड़ा लगता है। सरकार इन स्कूलों को बंद क्यों नहीं कर देती है?

विधायक राज सिन्हा की ओर से उठाए गए इस मुद्दे पर झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि स्कूलों में बच्चों की घटती संख्या से सरकार चिंतित है, लेकिन जिन स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं, वहां के शिक्षकों को दूसरे स्कूल में पदस्थापित करने या स्कूल को बंद कर देने से इसका समाधान नहीं होगा। इससे स्कूलों में बच्चों की संख्या और घटेगी।

उन्होंने बताया कि हमने ‘स्कूल चलो अभियान’ जैसी मुहिम शुरू की है, जो खासतौर पर उन इलाकों में चलाई जा रही है, जहां स्कूलों में बच्चे नहीं आ रहे हैं, ताकि छात्रों को फिर से स्कूल लाया जा सके। स्कूल के शिक्षक और विद्यार्थी वैसे बच्चों के घरों में जाते हैं, जिन्होंने स्कूल आना छोड़ दिया है। उन्हें जागरूक कर फिर से स्कूल लाने का प्रयास किया जा रहा है।

स्कूलों में शिक्षकों की कम संख्या पर मंत्री ने कहा कि प्रारंभिक स्कूलों में 26,001 सहायक आचार्यों की नियुक्ति की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। जेएसएसी से अनुशंसा प्राप्त होने के बाद छात्र-शिक्षक अनुपात में पदस्थापन की कार्रवाई की जा सकेगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *