BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   गुरुवार, 06 मार्च 2025 02:44 PM
  • 27.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. देवभूमि उत्तराखंड आध्यात्मिक ऊर्जा से ओत-प्रोत, मुखवा आकर मैं धन्य: पीएम मोदी
  2. उत्तराखंड: हर्षिल में पीएम मोदी ने की मां गंगा की पूजा-अर्चना
  3. दिल्ली के निजी स्कूलों में 2.5 लाख ईडब्लूएस छात्रों के दाखिले के लिए निकाली ऑनलाइन लॉटरी
  4. लखनऊ की अदालत में पेश नहीं हुए राहुल गांधी, जज ने लगाया दो सौ रुपये का जुर्माना
  5. देवभूमि उत्तराखंड में दो नए रोपवे की मंजूरी से श्रद्धालुओं का बचेगा समय : पीएम मोदी
  6. बिहार को ‘रिटायर्ड और टायर्ड’ मुख्यमंत्री नहीं चाहिए : तेजस्वी यादव
  7. केंद्र ने उत्तराखंड में दो रोपवे परियोजना को दी मंजूरी, 36 मिनट में केदारनाथ की यात्रा
  8. अमित मालवीय ने मणिशंकर अय्यर का राजीव गांधी की योग्यता पर सवाल उठाते वीडियो किया शेयर, लिखा- पर्दा हटे
  9. तेजस्वी यादव परिवार से बाहर के किसी व्यक्ति को अध्यक्ष बनाने का साहस दिखाएं : मनीष सिन्हा
  10. ‘अबू आजमी को यूपी भेज दो, इलाज हम कर देंगे’, औरंगजेब के बयान पर सपा पर बरसे सीएम योगी
  11. चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा भारत: हार्दिक पांड्या की तूफानी पारी
  12. तेजस्वी यादव पर भड़के नीतीश कुमार, कहा, ‘तुम्हारे पिता को हम ही बनाए थे सीएम’
  13. चुनाव अधिकारी राजनीतिक दलों के साथ करें नियमित बैठक : मुख्य निर्वाचन आयुक्त
  14. महिला समृद्धि योजना के पूरा न होने का आरोप, ‘आप’ ने किया प्रदर्शन
  15. डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन को दी जाने वाली सभी सहायता पर लगाई रोक

झारखंड : रोक के बावजूद गंगा फेरी सेवा संचालन का विज्ञापन निकालने पर हाई कोर्ट ने जारी किया अवमानना नोटिस

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 04 मार्च 2025, 11:37 PM IST
झारखंड : रोक के बावजूद गंगा फेरी सेवा संचालन का विज्ञापन निकालने पर हाई कोर्ट ने जारी किया अवमानना नोटिस
Read Time:2 Minute, 46 Second

बीएनटी न्यूज़

रांची। झारखंड हाई कोर्ट ने गंगा नदी में साहिबगंज से मनिहारी घाट तक फेरी सेवा के संचालन के लिए नीलामी की प्रक्रिया पर रोक लगाए जाने के बावजूद इसका विज्ञापन जारी करने पर गहरी नाराजगी जाहिर की है। मुख्य न्यायाधीश एम.एस. रामचंद्र राव की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने इस मामले में साहिबगंज के अपर समाहर्ता के खिलाफ अवमानना का नोटिस जारी किया है।

अदालत ने उनसे पूछा है कि हाई कोर्ट के आदेश की अवहेलना करने पर “क्यों नहीं आपके खिलाफ अवमानना का मामला चलाया जाए”? इस मामले में सुनवाई की अगली तारीख 8 अप्रैल निर्धारित की गई है।

अदालत ने मौखिक टिप्पणी करते हुए कहा कि या तो संबंधित अधिकारी को कोर्ट का आदेश समझ में नहीं आता है, या फिर उन्होंने जानबूझकर कोर्ट के आदेश को दरकिनार करते हुए फिर से वही विज्ञापन जारी कर दिया है, जिस पर रोक लगाई गई थी।

इस मामले में अंकुश राजहंस की ओर से हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। मंगलवार को अदालत में सुनवाई के दौरान प्रार्थी के अधिवक्ता प्रशांत पल्लव और पार्थ जालान ने कहा कि विभिन्न घाटों से होकर चलने वाली फेरी सेवा के लिए नीलामी प्रक्रिया पर हाई कोर्ट ने 15 जनवरी को रोक लगा दी थी। इसके बावजूद साहिबगंज के अपर समाहर्ता ने फिर से पूर्व में जारी विज्ञापन को हूबहू प्रकाशित कर दिया। अधिवक्ताओं ने प्रकाशित विज्ञापन की प्रति भी कोर्ट में प्रस्तुत की।

दाखिल याचिका में कहा गया है कि झारखंड सरकार की ओर से जारी विज्ञापन में शामिल गरम घाट और कुरसेला वैध नहीं हैं। इन्हें सरकार की ओर से अधिसूचित नहीं किया गया है। इसके अलावा विज्ञापन में अंकित एमआरए (मालवाहक रूट अंकन) रूट भी झारखंड सरकार की अधिसूचना के अनुरूप नहीं है। इसलिए फेरी सेवा के लिए विज्ञापन जारी करना गलत है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *