BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   सोमवार, 13 जनवरी 2025 11:27 PM
  • 12.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. कश्मीर देश का मुकुट, सोनमर्ग सुरंग से कनेक्टिविटी के साथ पर्यटन को लगेंगे नए पंख: पीएम मोदी
  2. उमर अब्दुल्ला ने की पीएम मोदी की तारीफ, कहा- आपने अपना वादा निभाया
  3. दिल्ली चुनाव : प्रत्याशी अवध ओझा पर लटकी चुनाव नहीं लड़ पाने की तलवार, ‘आप’ जाएगी आयोग के द्वार
  4. पीएम मोदी ने जेड मोड टनल का किया उद्घाटन, निर्माण कार्य में लगे कर्मवीरों से की मुलाकात
  5. राहुल गांधी का दिल्ली में प्रचार करना पार्टी के लिए अच्छा : संदीप दीक्षित
  6. पहले ही स्नान में दिखा आस्था-उमंग का जनसैलाब, महाकुंभ की दिव्यता देख श्रद्धालु हुए मुग्ध
  7. मुख्यमंत्री नहीं बदलेगा, कुर्सी खाली नहीं : सीएम सिद्धारमैया
  8. नवी मुंबई में इस्कॉन मंदिर बन कर तैयार, 15 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी करेंगे लोकार्पण
  9. पौष पूर्णिमा स्नान के साथ महाकुंभ की शुरुआत, 35 लाख श्रद्धालुओं ने किया स्नान
  10. ‘सभी श्रद्धालुओं का हृदय से वंदन और अभिनंदन’, पीएम मोदी ने महाकुंभ की दी बधाई
  11. पौष पूर्णिमा पर महाकुंभ 2025 का भव्य शुभारंभ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी शुभकामनाएं
  12. जय शाह की जगह देवजीत सैकिया बीसीसीआई के नए सचिव बने, प्रभतेज भाटिया कोषाध्यक्ष बनाये गए
  13. 20 जनवरी को ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे विदेश मंत्री जयशंकर
  14. कंगना रनौत ने नितिन गडकरी के साथ किया ब्रेकफास्ट
  15. लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग के बीच प्रीति जिंटा ने कहा, ‘हम अभी सुरक्षित हैं’

न्यू नोएडा के जमीन अधिग्रहण के लिए कंपनी का हुआ चयन, प्रथम चरण में 15 गांव में होगी बात

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 25 दिसंबर 2024, 2:19 PM IST
न्यू नोएडा के जमीन अधिग्रहण के लिए कंपनी का हुआ चयन, प्रथम चरण में 15 गांव में होगी बात
Read Time:3 Minute, 25 Second

बीएनटी न्यूज़

नोएडा। नोएडा के नए सेक्टर और न्यू नोएडा (डीएनजीआईआर) दोनों के लिए जमीन अधिग्रहण किया जाना है। जमीन अधिग्रहण किसानों की आपसी सहमति के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए प्राधिकरण ने सलाहकार कंपनी टीला को नियुक्त किया है। कंपनी के सलाहकार और प्राधिकरण अधिकारियों के बीच पहली बैठक हुई। जिसमें कंपनी ने अपना पूरा प्लान प्रस्तुत किया। सबसे पहले सेक्टर-161 में जमीन के लिए किसानों से बातचीत की जाएगी। इसके बाद न्यू नोएडा की जमीन के लिए किसानों से वार्ता होगी।

न्यू नोएडा करीब 209 वर्ग किलोमीटर में बसाया जाना है। इसके लिए ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस के साथ जहां जीटी रोड अलग होती है, सबसे पहले वहां से लगे गांव की जमीन का अधिग्रहण शुरू किया जाएगा। इस गांव में जोखाबाद, सांवली भी आता है। इन गांवों के प्रधान से बातचीत की गई। यहां आपसी समझौते के आधार पर जमीन किसानों से खरीदी जाएगी। इसके अलावा जोखाबाद और ग्राम सांवली में ही डीएनजीआईआर (न्यू नोएडा) का अस्थाई कार्यालय बनाया जाएगा। समस्या आने पर सलाहकार कंपनी प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ किसानों से बातचीत करेंगे।

सबसे पहले 15 गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। जबकि न्यू नोएडा को 80 गांवों की जमीन पर बसाया जाएगा। प्रत्येक गांव में करीब 200 किसान परिवार है। यानी कुल 16 हजार किसान परिवार हैं जिनके साथ बैठक की जाएगी। पहले फेज में 3,165 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। ऐसे में किसानों के साथ भी आज पहली बैठक की गई।

न्यू नोएडा 209.11 वर्ग किलोमीटर में यानी 20 हजार 911.29 हेक्टेयर में बसाया जाएगा। इस मास्टर प्लान को चार फेज में पूरा किया जाएगा। 2023-27 तक इसके 3,165 हेक्टेयर को विकसित किया जाएगा। इसी तरह 2027 से 2032 तक 3,798 हेक्टेयर एरिया को विकसित किया जाएगा। इसके बाद 2032-37 तक 5,908 हेक्टेयर और अंत में 2037-41 तक 8,230 हेक्टेयर जमीन को विकसित करने का प्लान है।

209 वर्ग किमी में न्यू नोएडा को बसाया जाना है। डीएनजीआईआर मास्टर प्लान 2041 में 40 प्रतिशत भू उपयोग औद्योगिक, 13 प्रतिशत आवासीय और ग्रीन एरिया व रीक्रिएशनल एक्टिविटी के लिए 18 प्रतिशत प्रावधान किया गया है। डीएनजीआईआर को गौतमबुद्ध नगर के 20 और बुलंदशहर के 60 गांवों को मिलाकर बनाया गया है। इस शहर की आबादी 6 लाख के आसपास होगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *