BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   शनिवार, 22 मार्च 2025 07:00 PM
  • 28.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. दिल्ली एचसी के जज के घर कैश मिलने के मामले में पूर्व जस्टिस एसएन ढींगरा बोले- दर्ज होनी चाहिए एफआईआर
  2. कर्नाटक विधानसभा से छह महीने के लिए निलंबित हुए 18 भाजपा विधायक
  3. ‘अधिकारियों से 10 प्रतिशत कमीशन मांग रहे मंत्री’, आतिशी का दिल्ली सरकार पर आरोप
  4. हार के बाद संगठन को फिर से खड़ा करना हमारी प्राथमिकता : सौरभ भारद्वाज
  5. राज्यसभा में न्यायाधीश के आवास से नकदी मिलने का मामला उठा
  6. राज्यसभा में आतंकवाद पर गरजे अमित शाह, ‘हमले के बाद हमने पाकिस्तान में घुसकर जवाब दिया’
  7. बेंगलुरु में आरएसएस की तीन दिवसीय बैठक शुरू, संघ प्रमुख ने किया उद्घाटन
  8. ‘आप’ ने किए कई बड़े बदलाव, सौरभ भारद्वाज को बनाया गया दिल्ली का प्रदेश अध्यक्ष
  9. सीएम नीतीश कुमार पर राष्ट्रगान के कथित ‘अपमान’ का आरोप, राजद ने मांगा इस्तीफा
  10. राष्ट्रगान के दौरान सीएम नीतीश कुमार की हरकतों से बिहार शर्मसार हो रहा: रणविजय साहू
  11. पटना में राबड़ी देवी के आवास के बाहर लगे पोस्टर, नीतीश सरकार पर गंभीर आरोप
  12. दिल्ली : यमुना खादर में डीडीए की टीम पहुंची, विधायक रविंदर नेगी ने लोगों के हक में की अपील
  13. पंजाब-हरियाणा खनौरी बॉर्डर खुला, सीमेंट की दीवार हटी, ग्रामीणों में खुशी की लहर
  14. संसद में आज : लोकसभा में पास किया जाएगा बजट 2025-26, भाजपा ने जारी किया व्हिप
  15. आईपीएल 2025 : नया सीजन नए रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार, जानें कब और कहां देखें मैच

पंजाबः अजनाला थाने पर हमला करने वाले सांसद अमृतपाल सिंह के 7 साथी कोर्ट में पेश, पुलिस को मिली चार दिन की रिमांड

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 21 मार्च 2025, 11:09 AM IST
पंजाबः अजनाला थाने पर हमला करने वाले सांसद अमृतपाल सिंह के 7 साथी कोर्ट में पेश, पुलिस को मिली चार दिन की रिमांड
Read Time:2 Minute, 45 Second

बीएनटी न्यूज़

अमृतसर। असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद सांसद अमृतपाल सिंह के सात साथियों को अजनाला थाने पर हुए हमले से संबंधित मामले में अजनाला अदालत में पेश किया गया। इन सात आरोपियों पर अजनाला थाने में दर्ज 39 नंबर एफआईआर के तहत आरोप हैं।

अदालत में पेशी के बाद पुलिस ने इन आरोपियों के 7 दिन के पुलिस रिमांड की मांग की, लेकिन अदालत ने 4 दिन की रिमांड दी। अब पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ करेगी, जिसमें उनके मोबाइल फोन की बरामदगी और हथियारों सहित अन्य जरूरी सामान के बारे में जानकारी प्राप्त की जाएगी।

अमृतपाल के जिन साथियों को अदालत में पेश किया गया, उनमें बसंत सिंह, भगवंत सिंह बाजेखाना, गुरमीत सिंह बुक्कनवाला, सरबजीत सिंह कलसी, रणजीत सिंह कलसी, गुरिंदर पाल सिंह गुरी औजला, और हरजीत सिंह उर्फ चाचा के नाम शामिल हैं।

यह मामला तब सामने आया था, जब अमृतपाल सिंह के नेतृत्व में करीब 200-250 हथियारों से लैस समर्थकों की भीड़ ने 23 फरवरी 2023 को अजनाला थाने पर हमला किया। इस हमले का मकसद लवप्रीत सिंह तूफान को पुलिस की हिरासत से छुड़ाना था।

पुलिस ने भीड़ को रोकने के लिए बैरीकेड लगाए थे, लेकिन अमृतपाल के समर्थक उन्हें तोड़कर थाने के अंदर घुस गए और अपने साथी को छुड़ा लिया। इस दौरान छह पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे। इस घटना के बाद से अमृतपाल सिंह पुलिस की रडार पर था और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

बताया जा रहा है कि पुलिस अब इस मामले में कार्रवाई तेज करने की दिशा में काम कर रही है और अमृतपाल सिंह के अन्य साथियों से पूछताछ करके जांच को आगे बढ़ाएगी।

डीएसपी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि चार दिन की रिमांड मिली है। इन लोगों से पूछताछ की जाएगी। ये सब अमृतपाल के करीबी साथी हैं, जो थाने पर हमले में शामिल थे। उन्होंने बताया कि पूछताछ के बाद ही आगे की जानकारी मिल पाएगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *