
बीएनटी न्यूज़
मुंबई। शिवसेना नेता राजू वाघमारे ने भारत के आम लोगों की ओर से चलाए गए तुर्की और अजरबैजान बायकॉट अभियान की प्रशंसा की। वाघमारे ने इसे ‘दुश्मन देश के समर्थकों’ को घेरने की कोशिश करार दिया। उन्होंने कहा कि दुश्मन देश का समर्थन करने वाले देशों का निश्चित तौर पर बहिष्कार होना चाहिए।
गुरुवार को बीएनटी न्यूज़ से बातचीत के दौरान शिवसेना नेता ने कहा कि जो दुश्मन देश का साथ दे रहे हैं ऐसे देशों पर दबाव बनाया जाना चाहिए। ऐसे देशों के साथ सभी व्यापार और लेन-देन तुरंत बंद कर दिए जाने चाहिए। अगर बॉलीवुड या अन्य लोग वहां शूटिंग में शामिल हैं, तो उन्हें भी रोक देना चाहिए।
वाघमारे ने इसे देश प्रेम का नाम दिया। बोले, ” अगर आप वास्तव में अपने देश से प्यार करते हैं, तो आपको हर हाल में हमारे दुश्मनों के किसी भी समर्थन का विरोध करना चाहिए। पाकिस्तान का समर्थन करने वाले देशों का आर्थिक और राजनीतिक रूप से पूरी तरह से विरोध किया जाना चाहिए और हर संभव तरीके से उनका बहिष्कार किया जाना चाहिए।”
सिंधु जल संधि पर भारत से पाकिस्तान की गुहार पर शिवसेना नेता ने कहा कि पाकिस्तान को हर वक्त जब वह मुसीबत में आते हैं तो भीख मांगते हैं। आज पानी के लिए भारत से मदद चाहते हैं। हमें लगता है कि अभी पाकिस्तान को राहत देनी नहीं चाहिए। इन्हें सबक सिखाना जरूरी है। लेकिन, पीएम मोदी जो भी फैसला लेंगे हमारी पार्टी उनके साथ मजबूती के साथ समर्थन करेगी।
पुलवामा में आतंकी और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ को लेकर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कभी सुधर नहीं सकता है। पाकिस्तान की दुकान आतंक पर चलती है। आतंक को खत्म करना ही चाहिए। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को एक साथ खत्म नहीं कर सकते हैं। इसीलिए, हमें सतर्क रहते हुए चुन-चुन कर आतंकवादियों को खत्म करना होगा।