BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   शुक्रवार, 07 मार्च 2025 12:28 AM
  • 16.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. पीओके पर जयशंकर के बयान ने पाकिस्तान को हिलाकर रख दिया : अर्जुन सिंह
  2. पीएम मोदी के उत्तराखंड में योगा कैंप की अपील को श्री श्री रविशंकर ने सराहा, कहा- ‘हम सुझाव मानेंगे’
  3. बिहार : तेजस्वी ने सरकार में आने के बाद ताड़ी से बैन हटाने का किया वादा, कांग्रेस विधायक ने किया स्वागत
  4. राज्य सरकार ताड़ी के नाम पर पासी समाज को प्रताड़ित करना करे बंद : तेजस्वी यादव
  5. देवभूमि उत्तराखंड आध्यात्मिक ऊर्जा से ओत-प्रोत, मुखवा आकर मैं धन्य: पीएम मोदी
  6. उत्तराखंड: हर्षिल में पीएम मोदी ने की मां गंगा की पूजा-अर्चना
  7. दिल्ली के निजी स्कूलों में 2.5 लाख ईडब्लूएस छात्रों के दाखिले के लिए निकाली ऑनलाइन लॉटरी
  8. लखनऊ की अदालत में पेश नहीं हुए राहुल गांधी, जज ने लगाया दो सौ रुपये का जुर्माना
  9. देवभूमि उत्तराखंड में दो नए रोपवे की मंजूरी से श्रद्धालुओं का बचेगा समय : पीएम मोदी
  10. बिहार को ‘रिटायर्ड और टायर्ड’ मुख्यमंत्री नहीं चाहिए : तेजस्वी यादव
  11. केंद्र ने उत्तराखंड में दो रोपवे परियोजना को दी मंजूरी, 36 मिनट में केदारनाथ की यात्रा
  12. अमित मालवीय ने मणिशंकर अय्यर का राजीव गांधी की योग्यता पर सवाल उठाते वीडियो किया शेयर, लिखा- पर्दा हटे
  13. तेजस्वी यादव परिवार से बाहर के किसी व्यक्ति को अध्यक्ष बनाने का साहस दिखाएं : मनीष सिन्हा
  14. ‘अबू आजमी को यूपी भेज दो, इलाज हम कर देंगे’, औरंगजेब के बयान पर सपा पर बरसे सीएम योगी
  15. चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा भारत: हार्दिक पांड्या की तूफानी पारी

लव जिहाद के खिलाफ वीएचपी की सख्त कानून बनाने की मांग, सरकार से कठोर कदम उठाने का अनुरोध

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 06 मार्च 2025, 12:19 PM IST
लव जिहाद के खिलाफ वीएचपी की सख्त कानून बनाने की मांग, सरकार से कठोर कदम उठाने का अनुरोध
Read Time:2 Minute, 39 Second

बीएनटी न्यूज़

जयपुर। जयपुर में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने लव जिहाद और लैंड जिहाद के खिलाफ सख्त कानून बनाने की मांग उठाई है। वीएचपी के क्षेत्र मंत्री सुरेश उपाध्याय ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रदेश में इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिन पर सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने सरकार से मांग की कि लव जिहाद और लैंड जिहाद के खिलाफ कठोर कानून बनाया जाए।

वीएचपी के पदाधिकारी ने कहा कि हिंदू लड़कियों को बहला-फुसलाकर फंसाने वाले अपराधियों पर सख्त कार्रवाई हो। ऐसे मामलों को हल्के में लेने वाले पुलिस प्रशासन पर भी सरकार कार्रवाई करे। उन्होंने जयनगर, ब्यावर, भीलवाड़ा की घटना को हालिया उदाहरण बताया, जिसमें आरोप है कि मुस्लिम युवक हिंदू लड़कियों को अपने जाल में फंसा रहे हैं, उनके साथ अपराध कर ब्लैकमेल कर रहे हैं।

सुरेश उपाध्याय ने कहा कि इस काम में समाज की कुछ महिलाएं भी शामिल हैं, जो उन युवकों की मदद करती हैं। आरोपी युवक पहले बच्चियों को बहलाते हैं, फिर उन बच्चियों को ले जाकर उनका अश्लील वीडियो बनाते हैं और वीडियो के आधार पर उन्हें ब्लैकमेल करते हैं। बच्चियां डर के मारे अपने घर पर नहीं बताती हैं, जिससे अपराध दब जाता है।

उन्होंने कहा कि मां-बाप सोचते हैं कि बेटी तो गई अब इज्जत भी जाएगी, जिस वजह से वे इस मामले को नहीं उठा पाते हैं। कई बार हमें ऐसी घटनाओं की जानकारी मिली है, लेकिन परिवार से बात करने पर वे इज्जत के मारे मुकर जाते हैं और हमारे संगठन पर ही गलत आरोप लगा देते हैं। हमें बदनाम करते हैं।

वीएचपी का कहना है कि प्रदेश के हर जिले में ऐसी घटनाएं हो रही हैं, लेकिन पुलिस और प्रशासन इन मामलों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। संगठन ने सरकार से जल्द से जल्द सख्त कानून बनाने और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *