BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   मंगलवार, 15 अप्रैल 2025 01:06 PM
  • 35.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. रॉबर्ट वाड्रा को ईडी का दूसरा समन, जमीन से जुड़े सौदे के मामले में होगी पूछताछ
  2. भारत ने मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण के लिए किया अनुरोध, बेल्जियम ने की पुष्टि
  3. हिसार से हवाई सेवा की शुरुआत, लोगों ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद
  4. कांग्रेस शासनकाल में ब्लैकआउट आम बात थी, अब ऐसा नहीं : पीएम मोदी
  5. यमुनानगर में बोले पीएम मोदी, कहा- औद्योगिक विकास के लिए ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता जरूरी
  6. मेहुल चोकसी के वकील ने कहा : मेरे मुवक्किल को भारत लाना नहीं होगा आसान
  7. आक्रांताओं ने हमारे आपसी मतभेदों का फायदा उठाया : मोहन भागवत
  8. वक्फ पर ईमानदारी से नहीं हुआ था काम, सिर्फ भू माफियों को हुआ लाभ : पीएम मोदी
  9. अंबेडकर जयंती : देश बाबा साहेब को कर रहा याद, समरसता मैराथन में दिल से दौड़े दिल्ली वाले
  10. मेहुल चोकसी बेल्जियम में गिरफ्तार, भारतीय एजेंसियों ने किया था अनुरोध: सूत्र
  11. पश्चिम बंगाल में लगे राष्ट्रपति शासन : जगदंबिका पाल
  12. जदयू के ‘भीम संवाद’ कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मंत्री अशोक चौधरी को दिया ‘टास्क’
  13. बाजवा पंजाब में 50 बम होने का कर रहे दावा, बताएं सोर्स, अन्यथा होगी कार्रवाई: भगवंत मान
  14. प्रशांत किशोर डिप्रेशन में चले गए हैं, उनसे चुनौती की उम्मीद नहीं : दिलीप जायसवाल
  15. राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी ने ‘सामाजिक परंपराओं और विविधता में एकता के प्रतीक’ बैसाखी की दी शुभकामनाएं

सीएम फडणवीस मूवी देख रहे प्रदेश के ‘इमरजेंसी’ जैसे हालात नहीं : आनंद दुबे

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 18 जनवरी 2025, 3:42 PM IST
सीएम फडणवीस मूवी देख रहे प्रदेश के ‘इमरजेंसी’ जैसे हालात नहीं : आनंद दुबे
Read Time:3 Minute, 14 Second

बीएनटी न्यूज़

मुंबई। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने सैफ अली खान के हमलावर को पकड़ने में हो रही देरी पर नाराजगी जताई है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार का इस अहम केस को लेकर रवैया बहुत खराब है। दुबे ने सीएम देवेंद्र फडणवीस पर तंज भी कसा। कहा, उनके पास इमरजेंसी मूवी देखने का वक्त है, लेकिन उन्हें राज्य के इमरजेंसी जैसे हालत दिखाई नहीं दे रहे।

शिवसेना-यूबीटी प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा, “सैफ अली खान के घर के अंदर चोरी की घटना को करीब 40 घंटे हो गए, लेकिन अभी तक चोर का पता नहीं चला है। पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कह रहे हैं कि हमने चोर को पकड़ लिया है, लेकिन कुछ घंटों बाद पुलिस महकमे के लॉ एंड ऑर्डर के ज्वाइंट सीपी, चौधरी कह रहे हैं कि अभी चोर नहीं पकड़ में आया है। ये क्या चल रहा है।”

उन्होंने कहा, “आम जनमानस को सरकार कैसे भरोसा दिलाएगी कि वे सुरक्षित हैं, जब चोर-डाकू दिनदहाड़े चोरी करेंगे और चाकू से हमला करेंगे और घायल करके भाग जाएंगे। पुलिस उन्हें ट्रेस नहीं कर पा रही है। ये वही मुंबई पुलिस है, जो बड़े से बड़े आतंकवादियों को पकड़कर फांसी तक ले जाती है। लेकिन जब गृहमंत्री एवं सरकार उदासीन हो तो क्या किया जा सकता है।”

उन्होंने आगे कहा, “गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस को मूवी देखने का समय है, जिसका नाम इमरजेंसी और एक्ट्रेस कंगना रनौत है। लेकिन राज्य में इमरजेंसी जैसे जो हालात हो रहे हैं, वो दिखाई नहीं दे रहे। हमें इमरजेंसी जैसे हालात को देखना है, इमरजेंसी मूवी देखकर क्या लाभ होने वाला है?”

उन्होंने कहा, “हमें नहीं पता कि ये चोर कब पकड़ा जाएगा, जिसकी वजह से मुंबई के लाखों-करोड़ों लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। जब इतने बड़े सेलिब्रिटी के घर में हुई चोरी को पुलिस नहीं पकड़ पा रही है, तो आम आदमी के घर पर हुई चोरी में पुलिस क्या करेगी। इस हाई प्रोफाइल केस में गंभीरता नहीं है, तो गरीबों के घर हुए अपराध, चोरी और चाकूबाजी की घटना को पुलिस कहां गंभीरता से लेगी। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। हम उम्मीद करेंगे कि पुलिस जल्द से जल्द चोर को पकड़कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए काम करे। गृह मंत्री मूवी देखने के बजाय पुलिस महकमे को आदेश दें कि वे चोर को पकड़कर लाएं।”

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *