बीएनटी न्यूज़
अमेठी। संगम तट पर श्रद्धालुओं का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है। महाकुंभ के पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर देशभर से आए श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश के अमेठी से महाकुंभ के लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना हो गया है।
उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष के प्रयासों से सोमवार को दो बसों में सवार 125 श्रद्धालु महाकुंभ के दर्शन और गंगा स्नान के लिए रवाना हुए हैं।
व्यापार मंडल के कार्यालय से जिलाध्यक्ष महेश सोनी ने अपनी पत्नी लक्ष्मी सोनी के साथ बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दो बसों से जय श्री राम का नारा लगाते हुए करीब 125 श्रद्धालु महाकुंभ के लिए रवाना हुए हैं। यात्रा पर जाने वाले सभी श्रद्धालुओं की यात्रा निःशुल्क रहेगी और पूरी यात्रा में खाने-पीने की उचित व्यवस्था की गई है।
श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए व्यापार मंडल के सदस्य बसों पर मौजूद हैं। महाकुंभ का दर्शन और गंगा स्नान करने के बाद देर शाम सभी श्रद्धालु अपने घरों को वापस आ जाएंगे।
बता दें कि आधी रात से ही श्रद्धालु और कल्पवासी संगम तट पर जुटने लगे थे। हर-हर गंगे और जय श्रीराम के गगनभेदी जयकारों से पूरा मेला क्षेत्र गूंज उठा। मेला क्षेत्र की सुरक्षा चाक-चौबंद है। पहला शाही स्नान मकर संक्रांति पर मंगलवार को होगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मेला क्षेत्र में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं। इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से चप्पे-चप्पे की निगरानी की जा रही है। डीआईजी और एसएसपी खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं। भीड़ प्रबंधन के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। आधी रात और सुबह तड़के से ही पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद नजर आया।