BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   मंगलवार, 29 अप्रैल 2025 09:16 PM
  • 32.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. पहलगाम आतंकी हमले के बाद फिर वही स्क्रिप्ट, पाकिस्तान का फॉल्स फ्लैग प्रोपेगेंडा एक्सपोज
  2. राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर सरकार सख्त, समाचार प्रसारण को लेकर गाइडलाइंस जारी
  3. ‘बेटियां दो कदम आगे, भारत गढ़ रहा कीर्तिमान’, पीएम मोदी ने नारी शक्ति को सराहा
  4. पीएम मोदी ने 51 हजार से अधिक युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र, बोले- आपके हाथों में देश का भविष्य
  5. पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजना शुरू, कई राज्यों में पुलिस-प्रशासन अलर्ट
  6. पहलगाम हमला : अमेरिकी खुफिया प्रमुख ने कहा, ‘हम पीएम मोदी और भारत के साथ’
  7. ‘पाकिस्तान बूंद-बूंद पानी के लिए तरसेगा’, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बैठक में बड़ा फैसला
  8. पहलगाम हमला इजरायल में हुए हमास के हमले जैसा था…!
  9. भाई को भाई से लड़ाने की साजिश, आतंकियों की नापाक कोशिश करें विफल : राहुल गांधी
  10. पाकिस्तानी नागरिकों को तुरंत वापस भेजने का आदेश, गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों को दिए निर्देश
  11. पहलगाम हमले पर न्यूयॉर्क टाइम्स ने ऐसा क्या लिखा जो अमेरिकी हाउस कमेटी ने लगाई कड़ी फटकार?
  12. सर्वदलीय बैठक में खड़गे ने उठाए सवाल, बोले- इसमें प्रधानमंत्री की मौजूदगी जरूरी थी
  13. सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को फटकारा, वीर सावरकर पर दिए बयान को बताया गैर-जिम्मेदाराना
  14. सर्वदलीय बैठक में खड़गे ने उठाए सवाल, बोले- इसमें प्रधानमंत्री की मौजूदगी जरूरी थी
  15. भारत ने पाकिस्तान को लिखा पत्र, सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से स्थगित करने की दी जानकारी

महाकुंभ में पूरी तरह बस गया साधु-संतों का अनोखा संसार

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 18 जनवरी 2025, 9:40 PM IST
महाकुंभ में पूरी तरह बस गया साधु-संतों का अनोखा संसार
Read Time:4 Minute, 25 Second

बीएनटी न्यूज़

महाकुंभ नगर। महाकुंभ में संगम स्नान के लिए भारत के हर राज्य से करोड़ों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इनके अलावा साधु-संत भी बड़ी तादाद में आए हैं, जो गंगा किनारे धूनी रमाए आपको चौबीसों घंटे दिख जाएंगे। महाकुंभ में इन साधु-संतों का बड़ा अनोखा संसार बसा है। कोई बाबा रबड़ी खिला रहे हैं, तो कोई श्रद्धालुओं को सैर करा रहे हैं। इनके अलावा बंगाली बाबा और बड़े बाबा की बड़ी-बड़ी बातें सुननी हों, तो महाकुंभ जरूर आइए।

आप इन संतों से बात करिए तो इस महान आयोजन का पूरा श्रेय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देते हैं। मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना और जम्मू से बड़ी संख्या में साधु-संत महाकुंभ पहुंचे हैं। उनका कहना है कि संगम किनारे हम जो राम नाम का जप कर रहे हैं, वो योगी महाराज की कृपा से ही संभव हो पाया है।

उन्होंने कहा, ”योगी देश के इकलौते ऐसे सीएम हैं, जो पूरे विश्व के संतों और सनातनियों के बारे में सोचते हैं। सीएम योगी भगीरथ बनकर नए भारत का आगाज कर रहे हैं।”

देशभर से महाकुंभ नगर में जुटे संतों ने ‘जय श्री राम’ का उद्घोष किया। वहीं, संगम पर चारों तरफ ‘हर हर गंगे’, ‘बम बम भोले’ गुंजायमान हो गया।

मध्य प्रदेश से आए स्वामी तन्मयनंद पुरी बाबा बताते हैं, ”144 वर्ष बाद यह शुभ घड़ी आई है, जिसको लेकर योगी सरकार ने श्रद्धालुओं के लिए बड़ी सुविधाएं उपलब्ध कराई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की वजह से ही संगम के किनारे रेत पर सुबह-शाम साधु-संत राम नाम का भजन कर पा रहे हैं। यह सब सीएम योगी की ही कृपा से संभव हो पाया है।

मेले में पहुंचे गाड़ी वाले बाबा ने बीमार, अशक्त होने या अन्य किसी प्रकार से महाकुंभ में आने में असमर्थ लोगों को गंगा स्नान का संपूर्ण लाभ लेने का उपाय बताया। उन्होंने कहा, ”जो लोग महाकुंभ आने में किसी कारण से असमर्थ हैं, वह घर में ही गंगाजल लेकर बाल्टी में डालकर पवित्र स्नान करें। इससे गंगा स्नान का पूरा लाभ प्राप्त होगा।” गाड़ी वाले बाबा ने योगी सरकार की जमकर प्रशंसा की।

महाकुंभ में एक अद्भुत प्रसाद बांटने वाले बाबा भी हैं, जो रोज 120 किलो रबड़ी का प्रसाद श्रद्धालुओं को वितरित करते हैं। रबड़ी बाबा का सेवा कार्य 2019 के कुंभ मेला से शुरू हुआ था और यह निरंतर चलता आ रहा है। रबड़ी बाबा के दर्शन के लिए दूर-दूर से भक्त आते हैं और उनके साथ एक अलौकिक अनुभव साझा करते हैं। उनका कहना है, ”यह सब मां गंगा की कृपा है, जो हमें इस पुण्य कार्य में भाग लेने का अवसर मिला है।”

मेले में आए बड़े बाबा पूरे देश में घूम-घूमकर सनातन संस्कृति को मजबूत करते हैं। बड़े बाबा ने योगी आदित्यनाथ को एक सफल मुख्यमंत्री बताते हुए कहा कि सीएम योगी की ही कृपा से यहां महाकुंभ में इतना बड़ा इंतजाम किया गया है। इतने अफसर-कर्मचारी और मजदूर तैनात किए गए हैं, जो श्रद्धालुओं के लिए दिन-रात व्यवस्था में लगे हुए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 100 में 102 नंबर दिए

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *