BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   सोमवार, 21 अप्रैल 2025 09:37 PM
  • 32.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. भारत, अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के करीब
  2. बोकारो में एक करोड़ के इनामी सहित आठ नक्सली ढेर, डीजीपी बोले- बाकी सरेंडर करें अन्यथा मारे जाएंगे
  3. कांग्रेस के ‘युवराज’ विदेशों में करते हैं भारत को बदनाम, उनकी नीति और नीयत में खोट : अनुराग ठाकुर
  4. राहुल गांधी ने अमेरिका में उठाए सवाल बोले- महाराष्ट्र में बालिगों से ज्यादा वोटिंग कैसे हो गई?
  5. शांति और प्रेम की आवाज : पोप फ्रांसिस के निधन पर विश्व नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
  6. दुनिया उन्हें करुणा, विनम्रता के लिए रखेगी याद : पोप फ्रांसिस के निधन पर पीएम मोदी
  7. पोप फ्रांसिस का निधन, 88 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस
  8. इमरान मसूद ने राहुल के अमेरिका में दिए बयान का किया समर्थन, बोले- ईसीआई को लेकर जो कहा वो सच
  9. आम आदमी पार्टी मेयर चुनाव में नहीं उतारेगी उम्मीदवार, भाजपा के लिए रास्ता खुला
  10. विदेशी में जाकर भारतीय संस्थाओं का अपमान राहुल गांधी की पहचान बन गया है : शहजाद पूनावाला
  11. भारत पहुंचे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, एयरपोर्ट पर दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
  12. अहमदाबाद में खुद को वक्फ ट्रस्टी बताकर किराया वसूली का पर्दाफाश, पांच लोग गिरफ्तार
  13. आईपीएल 2025 : रोहित व सूर्या की शानदार बल्लेबाजी, मुंबई ने सीएसके को नौ विकेट से हराया
  14. आईपीएल 2025 : आरसीबी से हार के बाद पोंटिंग ने कहा, हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की
  15. एनडीए से अलग होने पर पशुपति कुमार पारस बोले, ‘लोकसभा चुनाव में हमारे सांसदों का टिकट कटा, तो बहुत बुरा लगा था’

उत्तर कोरिया ने रूस को भेजीं लंबी दूरी की 200 तोपें, सोल का दावा

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 11 फ़रवरी 2025, 3:11 PM IST
उत्तर कोरिया ने रूस को भेजीं लंबी दूरी की 200 तोपें, सोल का दावा
Read Time:3 Minute, 12 Second

बीएनटी न्यूज़

सोल। नॉर्थ कोरिया ने रूस को यूक्रेन के खिलाफ जंग में मदद के लिए लगभग 200 लंबी दूरी की तोपें भेजी हैं। इसके साथ ही प्योंगयांग की तरफ से और सैनिक व हथियार भेजने की संभावना है। साउथ कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को यह दावा किया।

संसदीय रक्षा समिति को दिए गए एक ब्रीफिंग में मंत्रालय ने कहा, “(उत्तर कोरिया) ने लगभग 11,000 सैनिक, मिसाइल, 200 लंबी दूरी की तोपें और पर्याप्त मात्रा में गोला-बारूद उपलब्ध कराया है। साथ ही प्योंगयांग आगे चलकर अतिरिक्त सैनिक, हथियार और गोला-बारूद उपलब्ध करा सकता है।”

इससे पहले साउथ कोरिया की जासूसी एजेंसी ने कहा था कि नॉर्थ कोरिया ने रूस का समर्थन करने के लिए लगभग 11,000 सैनिक भेजे हैं। इनमें से 300 के मारे जाने और लगभग 2,700 अन्य के घायल होने की आशंका है।

मंत्रालय ने कहा कि नॉर्थ कोरिया के इस साल अपने हथियारों के विकास पर दोगुना जोर दिए जाने की उम्मीद है। दरअसल यह साल परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बियों, जासूसी उपग्रहों और ठोस ईंधन वाली अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों (आईसीबीएम) जैसे परिशोधित हथियारों को विकसित करने की प्योंगयांग की पंचवर्षीय योजना का अंतिम वर्ष है।

मंत्रालय ने संभावना जताई कि सैन्य सहायता के बदले उत्तर कोरिया को रूस की तकनीकी सहायता मिल सकती है। विशेष रूप से परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बियों और आईसीबीएम की वायुमंडलीय री-एंट्री तकनीक में रूस मदद कर सकता है।

योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय ने संयुक्त राज्य अमेरिका और उत्तर कोरिया रिश्ते पर भी अपना आकलने पेश किया। उसके मुताबिक ऐसा लगता है कि प्योंगयांग वाशिंगटन के साथ बातचीत करने के लिए अनुकूल परिस्थिति स्थापित करने की कोशिश कर रहा है।

मंत्रालय हालांकि यह भी रेखांकित किया कि, उत्तर कोरिया ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेता किम जोंग-उन के साथ फिर से संपर्क करने की इच्छा जताने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इसके बजाय, इसने मिसाइल परीक्षण किए हैं और किम ने परमाणु-सामग्री उत्पादन बेस की यात्रा की।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *