BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   मंगलवार, 13 मई 2025 11:26 AM
  • 37.81°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. 17 मई से फिर शुरू होगा आईपीएल, फाइनल 3 जून को
  2. डीजीएमओ हॉटलाइन वार्ताः पाकिस्तान बोला एक भी गोली नहीं चलाएंगे, शत्रुतापूर्ण कार्रवाई नहीं करेंगे
  3. भारत-पाकिस्तान के डीजीएमओ ने की हॉट लाइन पर बात
  4. भारत-पाक तनाव पर ट्रंप ने कहा, ‘हमने परमाणु संघर्ष को रोका, नहीं तो लाखों लोग मारे जाते’
  5. ‘पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहे थे आतंक के आका, भारत ने एक झटके में खत्म कर दिया’
  6. ऑपरेशन सिंदूर : प्रधानमंत्री मोदी आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे
  7. सुंदर कांड की चौपाई ‘भय बिनु होय ना प्रीति’ सुना एयर मार्शल ने पाकिस्तान को दी नसीहत
  8. जरूरत पड़ने पर हर मिशन के लिए तैयार, भर चुका था उनके पाप का घड़ा : भारतीय सेना
  9. विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की, कहा- जीवन भर याद रहेगी इस प्रारूप से मिली सीख
  10. आतंकी हाफिज अब्दुर रऊफ को बताया ‘फैमिली मैन’, एक बार फिर हुआ पाकिस्तानी सेना का झूठ बेनकाब
  11. भारतीय सेना ने अदम्य साहस का परिचय दिया, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में हुआ राफेल का इस्तेमाल : संबित पात्रा
  12. डीजीएमओ की बातचीत से पहले पीएम मोदी की बैठक, सीडीएस और तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद
  13. मणिपुर में दो महीने में लोकप्रिय सरकार बनेगी : भाजपा सांसद
  14. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में पाकिस्तान के 35-40 सैनिक मारे गए : सेना
  15. पाकिस्तान को सीजफायर के लिए मजबूर करने में नौसेना की भी रही अहम भूमिका

चीन में वन्यजीव खाने पर पाबंदी

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 02 मार्च 2020, 9:37 AM IST
चीन में वन्यजीव खाने पर पाबंदी
Read Time:3 Minute, 38 Second

बीजिंग, (आईएएनएस)| चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा (एनपीसी) ने हाल में अवैध वन्यजीव व्यापार पर प्रतिबंध लगाने संबंधी एक कानून प्रस्ताव पारित किया और पूर्ण रूप से चीन में वन्यजीवों के खाने पर पाबंदी लगाने का ऐलान किया। चीन ने वन्यजीव से संबंधित गैरकानूनी कार्रवाइयों पर कड़ी सजा देने का निर्णय लिया है। चीन के विभिन्न स्थलों के लोगों ने इस प्रस्ताव की सराहना की और कहा कि वे आशा करते हैं कि इस प्रस्ताव का प्रसार किया जाएगा और वन्यजीव खाने पर पाबंदी लगाने की ठोस कार्रवाई की जाएगी।

इस कानून प्रस्ताव के मुताबिक सभी वन्यजीव संरक्षण कानून और अन्य कानूनों के मुताबिक वन्यजीव को पकड़ने, व्यापार करने और खाने पर पाबंदी लगायी जानी चाहिए। राष्ट्रीय संरक्षण की सूची में अहम पारिस्थितिकी, वैज्ञानिक व सामाजिक मूल्य वाले थलीय वन्यजीवों और अन्य थलीय वन्यजीवों को खाना मनाया जाता है।

इस संदर्भ में चीनी कानून सोसाइटी के सदस्य, पेइचिंग देश्यांग विधि कार्यालय के प्रधान आन श्यांग ने कहा कि इस कानून ने मौजूदा वन्यजीवों के संरक्षण का उल्लंघन करने वाली कार्रवाइयों की कड़ी सजा देने के अलावा यह भी स्पष्ट किया कि थलीय वन्यजीव खाने की मनाही है। पहले कुछ लोगों ने कृत्रिम पालन करने के तरीकों से वन्यजीवों का व्यापार कानूनी बनाया। अब यह भी गैरकानूनी होगा।

चीनी कृषि व गांव मंत्रालय के अधिकारी हान श्वू ने कहा कि उन का मंत्रालय चीनी राष्ट्रीय वन्य व घास ब्यूरो के साथ जनता के स्वास्थ्य व सुरक्षा को गारंटी देने और जल उत्पादों की सप्लाई सुरक्षा को गारंटी देने के सिद्धांत के आधार पर संबंधित सूची का बंदोबस्त कर रहा है, ताकि खाने पर पाबंदी लगाने वाले वन्यजीवों की सूची स्पष्ट करे। यह सूची चीनी राज्य परिषद की पुष्टि के बाद जारी की जाएगी।

वकील आन श्यांग ने कहा कि इस कानून प्रस्ताव में कहा गया कि वैज्ञानिक अनुसंधान, औषधि और प्रदर्शन आदि खास प्रयोग के लिए वन्यजीव नियमों का पालन करने की जरूरत है। लेकिन संबंधित नियमावलियों के मुताबिक सख्त जांच या परीक्षण करने की जरूरत है। आशा है कि भविष्य में इस कानून का संशोधन करने की प्रक्रिया में इसे और स्पष्ट किया जा सकेगा, ताकि इस कानून के कार्यान्वयन को सुनिश्चित किया जा सके।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *