
बीजिंग, (आईएएनएस)| महामारी के प्रकोप फैलने के बाद शंघाई में सबसे बड़े पैमाने पर उत्पादन बहाली अभियान शुरू किया गया। इसके तहत कुल 35 बड़ी परियोजनाओं का उत्पादन बहाल होने लगा है, जो अहम आधारभूत संस्थापन, पारिस्थितिक पर्यावरण, सांस्कृतिक उद्योग, स्वास्थ्य और पेंशन से संबंधित है। इन परियोजनाओं में कुल 41 अरब 80 करोड़ युआन का निवेश है। मार्च के अंत तक शंघाई में 112 बड़ी परियोजनाओं का उत्पादन व्यापक तौर पर बहाल होगा, जिनमें कुल निवेश 72 अरब 10 करोड़ युआन है। शंघाई शहर में उद्यमों की टैक्स कटौती और वित्तीय समर्थन आदि क्षेत्रों में 28 उदार नीतियां जारी हुईं, ताकि उद्यमों के उत्पादन बहाल करके स्थिर और स्वस्थ विकास की गारंटी दी जा सके।
वहीं, क्वांगतोंग प्रांत के क्वांगचो शहर ने वाहन, उपकरण निर्माण और डिजिटल अर्थतंत्र आदि व्यवसायों के विकास के समर्थन के लिए 48 कदम उठाए, ताकि इस वर्ष आर्थिक सामाजिक विकास लक्ष्य की प्राप्ति को सुनिश्चित किया जा सके। अनुमान है कि इन कदमों से उद्यमों को 83 अरब युआन का बोझ कम होगा। अभी तक क्वांगचो में 99.5 प्रतिशत वाले बड़े उद्यमों का उत्पादन बहाल हो चुका है।
महामारी के प्रकोप फैलने के बाद पूर्वोत्तर चीन के चिलीन प्रांत ने सिलसिलेवार वित्तीय नीति उपनाई, उद्यमों के उत्पादन की बहाली के लिए 8 सहायता मंच स्थापित किए गए। अभी तक इस प्रांत में 96.7 प्रतिशत वाले बड़े उद्यमों का उत्पादन बहाल हो चुका है।
चीनी राष्ट्रीय विकास और रुपांतरण आयोग के मुताबिक, 8 मार्च तक चीन-यूरोप रेलवे पर 90 प्रतिशत से अधिक उत्पादन बहाल हो गया। फरवरी के अंत तक 1132 चीन-यूरोप रेलगाड़ी की यात्रा हो चुकी हैं, जो गत वर्ष की समान अवधि से 6 प्रतिशत का इजाफा हुआ। आने वाले समय में चीन-यूरोप रेलवे के सुरक्षित, स्थिर और उच्च कारगर परिचालन के लिए सुनिश्चित कदम उठाया जाएगा।
(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)